नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में वकील प्रशांत भूषण को दोषी पाया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि कानून को संतुलित और निष्पक्ष होना चाहिए.
इस मामले में कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'कानून को समान, संतुलित और निष्पक्ष होना चाहिए. पूर्व जजों ने भी इस मुद्दे को उठाया है.'
भूषण ने शीर्ष अदालत से कहा, 'इस बात का दुख है कि मुझे अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया गया है.' सुप्रीम कोर्ट ने उनके बयान पर पुनर्विचार करने के लिए उन्हें दो-तीन दिन का समय दिया है.
हालांकि, उन्होंने कोर्ट से माफी मांगने से इनकार कर दिया और कहा, 'मैं दया की अपील नहीं करता हूं. मेरे प्रमाणिक बयान के लिए कोर्ट की ओर से जो भी सजा मिलेगी, वह मुझे मंजूर है.'
सिंघवी ने प्रशांत भूषण के लिए ट्वीट किया, 'उपलब्धि और आलोचना एक-दूसरे के दोस्त हैं, अगर आपकी उपलब्धियां बढ़ती हैं तो निश्चित रूप से आपकी आलोचनाएं भी बढ़ेंगी.'
पढ़ें :- SC से बोले भूषण- मैं सजा को तैयार, अटॉर्नी जनरल ने कहा- माफ कर दीजिए
कांग्रेस के प्रवक्ता उदित राज ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें प्रशांत भूषण पर गर्व है, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में माफी नहीं मांगी. सच बोलना अवमानना नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी.