नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का राहुल गांधी पर अभद्र भाषा का प्रयोग कांग्रेसियों को रास नहीं आया. इसके चलते दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने रविवार को पंडारा रोड पर जमकर प्रदर्शन किया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मार्च निकाला और सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला जलाया.
राजेश लिलोठिया ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी ने जिस तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में अभद्र टिप्पणी की है वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी नेता की ओर से राहुल गांधी को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी.
उन्होंने कहा, 'सुब्रमण्यम स्वामी खुद ही अभद्र भाषा सुनने के लायक हैं. इसलिए आज दिल्ली कांग्रेस कमेटी के तमाम कार्यकर्ता उनके पंडारा रोड स्थित आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.'
पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर पांच जिंदा कारतूस बरामद, महिला गिरफ्तार
फिलहाल जिस तरीके से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सुब्रमण्यम स्वामी के घर के पास प्रदर्शन किया. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राहुल गांधी के ऊपर की गई अभद्र भाषा कांग्रेसियों में काफी रोष है.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादित बयान दिया था. सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए राहुल गांधी को कायर बताया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं.
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि राहुल गांधी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं, वो कायर हैं. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था कि सिर्फ जनेऊ और मंदिर जाने से फायदा नहीं होता इसके लिए बहुत त्याग करना पड़ता है.