नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा बंगाल में चल रहे हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी एक शख्स ने हंगामा कर दिया. पवन खेड़ा मोदी-शाह की जोड़ी और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान एक शख्स तिरंगा लेकर वंदे मातरम के नारे लगाने लगा. शख्स ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को अजय सिंह बिष्ट कहना भारतीय संस्कृति का अपमान है.
दरअसल, युवक का कहना था कि योगी को अजय सिंह बिष्ट क्यों कहां जा रहा है? प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा करने वाले शख्स ने अपना नाम नचिकेता बताया जो महाराष्ट्र का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का समर्थक है.
नचिकेता ने कहा जैसे स्वामी विवेकानंद को उनके नाम से नहीं बुलाया जाता वैसे ही योगी का नाम लेकर नहीं बुलाया जा सकता.
हंगामा के बाद नचिकेता को पकड़ कर बाहर लाया गया. मीडिया के सामने नचिकेता ने कहा कि बंगाल में हिंसा के लिए कांग्रेस बिना वजह भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही है और ममता बनर्जी पर कुछ नहीं बोल रही है. देश में गंदी राजनीति हो रही है और कांग्रेस इसके लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराने के बदले योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहरा रही है.
नचिकेता नामक युवक ने कहा कि वह मराठी है और कांग्रेस के व्यवहार से दुखी है जो योगी आदित्यनाथ का अपमान करना चाहती है.