नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए प्रचार करने वाले 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट आ गई है. इस लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का नाम शामिल है.
इसके अलावा लिस्ट में जिन प्रमुख लोगों के नाम शामिल किए गए हैं उनमें संजय निरुपम, मिलिंद देवड़ा, शिवराज पाटिल, मल्लिकार्जन खडके, गुलाम नबी आजाद, अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, केसी वेणुगोपाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पृथ्वीराज चव्हाण शामिल है.
पढ़ें: जब सुषमा ने गडकरी को दिया आशीर्वाद, लोगों ने की तारीफ
कांग्रेस 2019 के चुनाव को लेकर काफी सजग दिख रही है. पार्टी ने प्रियंका गांधी पर भरोसा जताते हुए बकायदा कार्यभार सौंपकर मैदान में उतार दिया है.
अब प्रियंका गांधी को महाराष्ट्र में भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूसरी तरफ, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की छवि का लाभ भी पार्टी उठाने की कोशिश करेगी.
पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा चेहरों के जरिए युवाओं को भी लुभाने की कोशिश होगी.
पार्टी ने महाराष्ट्र में 40 स्टार प्रचारकों की एक सूची जारी कर दूसरे चरण के चुनाव के लिए सूबे में ये 40 स्टार प्रचारक चुनावी समर में उतरकर कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे.