नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि दूसरी पार्टियों के कई नेता कांग्रेस में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि समय-समय पर ये नेता अलग-अलग पार्टियों में अहम योगदान देते रहे हैं.
बिंदुवार पढ़ें आजाद का संबोधन
- कुमारी शैलजा ने भी कांग्रेस में शामिल हो रहे नए नेता-कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.
- जिला और ब्लॉक लेवल के कई कार्यकर्ता, पार्षद भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
- पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी भी कांग्रेस में शामिल
- सुभाष गोयल हरियाणा सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं. वे भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
- कलायत विधानसभा सीट से वर्तमान निर्दलीय विधायक जय प्रकाश कांग्रेस में शामिल होंगे. जेपी के नाम से मशहूर जय प्रकाश तीन बार सांसद भी रह चुके हैं.
- इनेलो के नेता अशोक अरोड़ा कांग्रेस में शामिल होंगे.
- अशोक अरोड़ा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
- गुड़गांव और फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा हुडा और शैलजा जी ने किया.