नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा होने के साथ ही राजधानी में चुनावी गतिविधयां शुरू हो गई हैं. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कांग्रेस ने ये दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी लड़ाई के बीच दिल्ली को विकास की दौड़ में पीछे छोड़ दिया है और इस बार जनता बदलाव के लिए वोट करेगी.
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'पांच साल आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में निकाल दिए. केंद्र सरकार दिल्ली की हर सुविधा का गला घोटने पर उतारू है और अरविंद केजरीवाल दिल्ली की प्रगति का काम करने के बजाय वह केवल बीजेपी पर आरोप मढ़ अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं.
आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार की कमियां गिनाते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'दिल्ली की परिवहन व्यवस्था खत्म हो गई है. पांच साल में एक भी डीटीसी बस नहीं खरीदी गई. दिल्ली में 15 वर्षों में 15 अस्पताल कांग्रेस पार्टी बनाकर गई थी, लेकिन केजरीवाल जी और न ही मोदी जी ने पिछले पांच सालों में एक भी अस्पताल दिल्ली में बनवाया है. इसके अलवा मोदी और केजरीवाल ने न ही यहां पर एक भी विश्वविद्यालय खोला और न ही एक भी फ्लाईओवर का काम पिछले पांच सालों में पूरा किया है.'
वहीं भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'विकास और तरक्की के आयामों पर बीजेपी ने दिल्ली को नष्ट करने का काम किया है.'
सुरजेवाला ने कहा कि 2002 से लगातार भाजपा के पास दिल्ली की तीनों कॉरपोरेशन हैं, जो अब भ्रष्टाचार, निकम्मेपन और नकारापन का अड्डा बन गई है. यहां तक कि दिल्ली की कानून व्यवस्था भी, जो पीएम मोदी और अमित शाह के नीचे है, पांच साल में एकदम खराब हो गई है.
ये भी पढ़ें-देश को बांटने की भयावह योजना है एनआरसी : चिदंबरम
दिल्ली के चुनावों में एकमात्र विकल्प कांग्रेस को बताते हुए सुरजेवाला ने यह दावा किया कि दिल्ली को तरक्की और विकास की जरूरत है और इसके लिए आने वाले चुनावों में एक ही रास्ता है और वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का है.
हालांकि मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार अभी चुना नहीं गया है, जिसका फैसला पार्टी के सामूहिक नेतृत्व से किया जाएगा. सुरजेवाला ने बताया कि इस पद के लिए उम्मीदवार का फैसला चुनाव के बाद कांग्रेस के विधायकगण और कांग्रेस आलाकमान मिलकर करेंगे.