ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की हार पर पूर्व सांसद ने पार्टी से आत्मचिंतन करने को कहा

लोकसभा में कांग्रेस के मिल रही करारी हार पर आत्मचिंतन की जरूरत है. यह अधिकांश पार्टी के नेताओं और शुभचिंतकों की राय है. खासकर असम में भी कई सीटें हारने के बाद इस पर आत्म मंथन आवश्यक हो जाता है. यह कहना है कांग्रेस के पूर्व सांसद द्विजेन शर्मा का.

कांग्रेस के पूर्व सांसद द्विजेन शर्मा
author img

By

Published : May 23, 2019, 7:49 PM IST

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को मिली जबर्दस्त जीत और कांग्रेस की हार पर पार्टी के पूर्व सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) के उपाध्यक्ष द्विजेन शर्मा आत्मचिंतन करने की बात कही है.

कांग्रेस के पूर्व सांसद द्विजेन शर्मा (वीडियो)
पूर्व सांसद शर्मा का कहना है पूर्वोत्तर में कांग्रेस को फिर से पैर जमाना है तो उसे आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, 'हमें जमीनी स्तर पर भी लोगों के पास जाने की जरूरत है. हमें अपने संबंध मजबूत बनाने की जरूरत है,' शर्मा ने पूर्वोत्तर में पार्टी के खराब प्रदर्शन का जिक्र किया.
पूर्वोत्तर को कभी कांग्रेस के किले के रूप में जाना जाता था.

असम में चुनावी परिणाम का उल्लेख करते हुए शर्मा ने कहा कि यह पार्टी के राज्य नेतृत्व और गलत उम्मीदवारों के चयन के कारण है. उन्होंने कहा कि 'परिणाम वास्तव में चौंकाने वाला है. हम इस तरह के खराब परिणाम की उम्मीद नहीं कर रहे थे. यह उचित नेतृत्व की कमी के कारण है.'

पढ़ें: चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद मीडिया के सामने आए राहुल

अभी भी सही से ध्यान दिया जाए तो कांग्रेस वापसी कर सकती है. दिलचस्प बात यह है कि विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) ने असम में भाजपा की चुनाव संभावना पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ा है. असम के लगभग सभी संसद में सीएबी लाने के लिए बीजेपी का विरोध कर रहे थे.

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को मिली जबर्दस्त जीत और कांग्रेस की हार पर पार्टी के पूर्व सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) के उपाध्यक्ष द्विजेन शर्मा आत्मचिंतन करने की बात कही है.

कांग्रेस के पूर्व सांसद द्विजेन शर्मा (वीडियो)
पूर्व सांसद शर्मा का कहना है पूर्वोत्तर में कांग्रेस को फिर से पैर जमाना है तो उसे आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, 'हमें जमीनी स्तर पर भी लोगों के पास जाने की जरूरत है. हमें अपने संबंध मजबूत बनाने की जरूरत है,' शर्मा ने पूर्वोत्तर में पार्टी के खराब प्रदर्शन का जिक्र किया.
पूर्वोत्तर को कभी कांग्रेस के किले के रूप में जाना जाता था.

असम में चुनावी परिणाम का उल्लेख करते हुए शर्मा ने कहा कि यह पार्टी के राज्य नेतृत्व और गलत उम्मीदवारों के चयन के कारण है. उन्होंने कहा कि 'परिणाम वास्तव में चौंकाने वाला है. हम इस तरह के खराब परिणाम की उम्मीद नहीं कर रहे थे. यह उचित नेतृत्व की कमी के कारण है.'

पढ़ें: चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद मीडिया के सामने आए राहुल

अभी भी सही से ध्यान दिया जाए तो कांग्रेस वापसी कर सकती है. दिलचस्प बात यह है कि विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) ने असम में भाजपा की चुनाव संभावना पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ा है. असम के लगभग सभी संसद में सीएबी लाने के लिए बीजेपी का विरोध कर रहे थे.

Intro:New Delhi: Shocked after Congress lost many of its seats in Northeast in general and Assam in particular in Lok Sabha election, former Congress MP and Assam Pradesh Congress Committee (APCC) vice president Dwijen Sharma said that the party need a serious introspection to revive in the region.


Body:"We need to go to the people even at the grass root level. We need to build our relation stronger," said Sharma referring to the party's poor performance in the northeast.

Northeast once known as the fort for Congress have, of late, been loosing almost all states.

Referring to the result in Assam, Sharma said that this is due to the state leadership of the party and wrong candidates selection.

"The result is really shocking. We were not expecting such a poor result. This is due to lack of proper leadership," said Sharma.


Conclusion:Out of 14 seats in Assam, Congress is struggling to get at least 2 seats, till the filling of this report. The BJP bagged eight seats by adding one more to its previous tally.

Interestingly, the controversial Citizenship Amendment Bill (CAB) had hardly left any impact on the poll prospect of BJP in Assam. Almost all organtions in Assam were opposing BJP for bringing the CAB in the Parliament.

end.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.