नई दिल्ली : महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट पर विराम लगाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस की गुरुवार को फिर बैठक होगी. खबर के मुताबिक एनसीपी-कांग्रेस की आज सुबह 10 बजे अलग-अलग बैठक होगी. इसके बाद दोपहर में दोनों पार्टी संयुक्त बैठक करेगी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों पार्टियां जल्द ही शिवसेना के साथ गठबंधन पर कोई फैसला कर सकती है. खबर यह भी है कि आज की बैठक के बाद नेता मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.
गुरुवार सुबह कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इस मुद्दे पर बैठक हुई, इसके बाद कांग्रेस नेता अलग से बैठक कर रहे हैं. दोपहर को कांग्रेस-एनसीपी के नेता अंतिम राउंड की बैठक करेंगे.
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट
सरकार के मसले पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि अभी कई मुद्दे हैं जिनपर चर्चा होना बाकी है, बातचीत का दौर लगातार जारी है. आज ही हम मुंबई के लिए रवाना होंगे.
खबर के मुताबिक आज दो बजे कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक होगी. दोनों पार्टियां के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर मुहर लग सकती है. यह बैठक शरद पवार के घर पर होगी. इस मीटिंग में कांग्रेस-एनसीपी के कद्दावर नेता शामिल हो रहे हैं.
दूसरी तरफ राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस और एनसीपी शुक्रवार को मुंबई में शिवसेना से बातचीत करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि शुक्रवार को होने वाली बैठक के बाद सरकार निर्माण से संबंधित घोषणाएं हो सकती हैं.
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमने बातचीत में कई समस्याओं का हल निकाल लिया है. उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी शिवसेना आलाकमान के संपर्क में हैं.
चव्हाण ने बताया कि हम बातचीत में निरंतरता देते हुए पहले अलग-अलग बैठक करेंगे और इसके बाद दोनों पार्टियां संयुक्त बैठक करेगी.
पढ़ें: कांग्रेस-NCP की बैठक में सरकार गठन पर सकारात्मक चर्चा, 'जल्द बनेगी पर्याय सरकार'
कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि शुक्रवार को कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की बैठक होगी. बैठक के बाद राज्य में सरकार निर्माण से संबंधित घोषणा की जाएगी.
इससे पूर्व एनसीपी के साथ हुई बैठक के बारे में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत कराया.