नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर को देश भर में एक विशाल 'पदयात्रा' (पैदल मार्च) निकालने की घोषणा की है.
प्राप्त सूचना के अनुसार कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में मार्च का नेतृत्व करेंगी. वहीं वर्धा (महाराष्ट्र) में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और चंपारण (बिहार) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेतृत्व करेंगी.
ध्यान रहे, चंपारण वही स्थान है, जहां से महात्मा गांधी ने 1917 में अपना पहला सत्याग्रह शुरू किया था.
दरअसल, बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति लगातार कोशिश कर रही है कि प्रियंका गांधी को चंपारण से नेतृत्व करने के लिए राजी किया जाए क्योंकि चंपारण महात्मा गांधी के जीवन में अहम पड़ाव साबित हुआ था.
हालांकि कुछ खबरों के मुताबिक प्रियंका उत्तर प्रदेश के किसी जगह से पदयात्रा में शामिल हो सकती हैं.
संबंधित खबर- दुनिया के नेताओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं गांधी
बता दें, शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार सोनिया गांधी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय से मार्च का नेतृत्व करेंगी और राजघाट पर इसका समापन करेंगी.
वहीं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता विभिन्न क्षेत्रों में मार्च की मेजबानी करेंगे और मार्च के दौरान तीन किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 2 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वर्धा में रहेंगे.
संबंधित खबर- गांधी, आजाद और गफ्फार खान: सह-अस्तित्व और सहिष्णुता पर करते थे यकीन
गौरतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव भी होना है.
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस बड़े आयोजन करने की तैयारी में है. सोनिया गांधी के निर्देश पर जिलों से लेकर पीसीसी स्तर पर कई आयोजन होंगे. वहीं बीजेपी (BJP) भी गांधीगिरी के जरिए महात्मा गांधी के विचारों को आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारी में है. ताकि गांधीजी के जरिए लोगों में अपनी पैठ मजबूत कर सके.