कर्नाटक : बीदर राजद्रोह मामले के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के कार्यालय पर के सामने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस रैली में मौजूद कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव, रिजवान अरशद, और के सुरेश को पुलिस ने हिरासत में लिया.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पुलिस विभाग का दुरूपयोग कर रही है.
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा कि इस सरकार द्वारा पुलिस का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. जो लोग केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
बता दें कि बीदर शाहीन स्कूल के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था.
इस स्कूल पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ नाटक मंचन करने का आरोप है. बता दें कि मंचन में प्रधानमंत्री मोदी की गलत छवि दिखाई गई थी.
पढ़ें : बीदर शाहीन स्कूल मामला गंभीर और संवेदनशील मुद्दा : कर्नाटक मंत्री बासवराव बोम्मई
वहीं इस मामले में स्कूल के सीईओ तौसीफ मदिकेरी ने कहा कि स्कूल पर देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार स्कूल आकर छात्रों और स्टाफ से पूछताछ करती रही है.
गौरतलब है कि पुलिस ने स्कूल में सीएए और एनआरसी को लेकर किए गए नाटक मंचन के खिलाफ संस्थान पर आईपीसी की धारा124A, 505 और 504 लागू की है.