नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलने गुरुवार को कांग्रेस के दो बड़े नेता अहमद पटेल और आनंद शर्मा तिहाड़ जेल पहुंचे. डीके शिवकुमार से तिहाड़ जेल में मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि 'हमने जेल में शिवकुमार का हालचाल जाना. हमे लगता है कि उनके साथ जो कुछ भी हो रहा है वह अनुचित है. क्योंकि मुद्दा उनके व्यक्तिगत स्वतंत्रता, स्वास्थ्य और मौलिक अधिकारों का है.
आनंद शर्मा ने उम्मीद जताई की कोर्ट की तरफ से न्याय अवश्य किया जाएगा. कांग्रेस के नेता जेल में बंद नेताओं से मिलकर एकजुटता दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पूर्व तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से मिलने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहुंचे थे.
जमानत के लिए कोर्ट रवाना
कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए आज दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया. बुधवार को उनकी जमानत याचिका को ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
दूसरी तरफ आज तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात करने उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम पहुंचे. उन्होंने अपने पिता का हालचाला जाना. बता दें कि धनशोधन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद डीके शिवकुमार न्यायिक हिरासत में हैं.
पढ़ें: अयोध्या मामला: CJI बोले- 18 अक्टूबर तक सुनवाई खत्म होना जरूरी
सूत्रों के मुताबिक पटेल और शर्मा की शिवकुमार के साथ इस मुलाकात के दौरान डीके सुरेश भी मौजूद थे जो पार्टी सांसद और शिवकुमार के भाई भी हैं.