ETV Bharat / bharat

भाजपा नेताओं की चुनाव आयोग से शिकायत, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा के विवादित बयान को लेकर शिकायत की है और कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 7:14 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:48 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित नारे और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के विवादास्पद बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की और कहा कि भड़काऊ बयान देने वालों नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा और भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर शिकायत की.

चोपड़ा ने संवाददताओं से कहा, 'भाजपा के नेता अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमने आयोग को बताया कि भाजपा के लोगों ने पहले हिंसा भड़काई थी. हमने अंदेशा जताया कि यह लोग इस तरह की भाषा का उपयोग करके दोबारा हिंसा फैलाना चाहते हैं.'

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, 'प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर और खुद गृह मंत्री अमित शाह जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे साफ होता है कि भाजपा अपनी हार की डर से बौखलाकर सांप्रदायिक माहौल पैदा करना चाहती है.' उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग ने हमें विश्वास दिलाया है कि वह दिल्ली का माहौल खराब नहीं होने देगा.'

चुनाव आयोग से मिलने के बाद अजय माकन व अन्य कांग्रेस नेता

माकन ने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाएगा और मामले में कार्रवाई करेगा. हम लोगों ने कहा है कि स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार से हटाया जा सकता है. हमने मांग की है कि मामले में कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.'

दरअसल, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा था कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं.

पढ़ें : अनुराग के बयान पर ओवैसी का जवाब, कहा- जगह बताएं, हम गोली खाने को तैयार

इससे पहले सोमवार को भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विवाद पैदा कर दिया था, जब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को गद्दारों को मारने वाला भड़काऊ नारा लगाने के लिए लोगों को उकसाया.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित नारे और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के विवादास्पद बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की और कहा कि भड़काऊ बयान देने वालों नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा और भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर शिकायत की.

चोपड़ा ने संवाददताओं से कहा, 'भाजपा के नेता अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमने आयोग को बताया कि भाजपा के लोगों ने पहले हिंसा भड़काई थी. हमने अंदेशा जताया कि यह लोग इस तरह की भाषा का उपयोग करके दोबारा हिंसा फैलाना चाहते हैं.'

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, 'प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर और खुद गृह मंत्री अमित शाह जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे साफ होता है कि भाजपा अपनी हार की डर से बौखलाकर सांप्रदायिक माहौल पैदा करना चाहती है.' उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग ने हमें विश्वास दिलाया है कि वह दिल्ली का माहौल खराब नहीं होने देगा.'

चुनाव आयोग से मिलने के बाद अजय माकन व अन्य कांग्रेस नेता

माकन ने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाएगा और मामले में कार्रवाई करेगा. हम लोगों ने कहा है कि स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार से हटाया जा सकता है. हमने मांग की है कि मामले में कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.'

दरअसल, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा था कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं.

पढ़ें : अनुराग के बयान पर ओवैसी का जवाब, कहा- जगह बताएं, हम गोली खाने को तैयार

इससे पहले सोमवार को भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विवाद पैदा कर दिया था, जब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को गद्दारों को मारने वाला भड़काऊ नारा लगाने के लिए लोगों को उकसाया.

Intro:Body:

https://www.aninews.in/news/national/general-news/congress-urges-ec-to-ban-anurag-thakur-parvesh-varma-from-campaigning20200129044337/


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.