नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज गई हैं. चुनाव को देखते कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज दिल्ली में बैठक की. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस बैठक में 70 में से 20 सीटों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई, जिनमें से 11 नामों पर सहमति बनी.
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में उनके आवास 10 जनपथ पर हुई, जिसमे केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल, सुभाष चोपड़ा, पीसी चाको, एके एंटनी, अंबिका सोनी समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- CWC बैठक खत्म : मोदी सरकार CAA ले वापस, NPR पर तत्काल लगाए रोक
हालांकि कांग्रेस को बड़ा झटका भी लगा, जब दिल्ली युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस पर अपनी टिप्पणी देते हुए सुभाष चोपड़ा ने बोला कि चुनावों के दौरान यह सब होता रहता है और जिन लोगों को टिकट नहीं मिलेगा उनकी पार्टी छोड़ने की संभावना ज्यादा रहती है. इसी के साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि आम आदमी पार्टी के कई नेता भी कांग्रेस के संपर्क में है.
शनिवार देर रात या फिर रविवार की सुबह तक कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने की संभावना बताई जा रही है. कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 14 जनवरी को होगी, जिसमें बाकी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे.