नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों का एलान करते हुए सूची जारी की है. ये उम्मीदवार बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश से हैं. बिहार से चार, ओडिशा से सात और एक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से है. इसमें पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा किमार भी शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 में मीरा कुमार बिहार के सासाराम से उम्मीदवार हैं. वहीं बात महाराजगंज की करें,तो वहां से इस बार तनुश्री त्रिपाठी को टिकट नहीं मिला. उनकी जगह परसुप्रिया श्रीनेत चुनाव लड़ेंगी.
बिहार से शामिल 4 उम्मीदवारों में सुपौल से रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया गया है.समस्तीपुर से डॉ अशोक कुमार चुनाव लड़ेंगेमुंगेर से नीलम देवी प्रत्याशी हैं और सासाराम से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार.
सूची में ओडिशा के 7 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें क्योंझर से फकीर मोहन नायक उम्मीदवार हैं.बालासोर से नवाज्योति पटनायक. भद्रकसे मधुमिता सेठी चुनाव लड़ेंगी. ढेंकनाल से ब्रिगेडियर केपी सिंहदेव चुनाव लड़ेंगे. इनके साथ ही केंद्रपाड़ा से धारिंधर नायक प्रत्याशी हैं. प्रतिमा मलिक जगतसिंहपुर से चुनाव से लड़ेंगी. सत्य प्रकाश नायक पुरी से चुनाव लड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश के महारागंज सीट से भी कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. महाराजगंज से सुप्रिया श्रीनेत चुनाव लड़ेंगी.