नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राजीव गांधी की हत्या को बीजेपी से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्थित सरकार ने राजीव गांधी को अतिरिक्त सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था.
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया कि शहीद पीएम के बारे में बुरा कहना कायरता की निशानी है. लेकिन उनकी हत्या का जिम्मेदार कौन है?
अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी समर्थित वीपी सिंह की सरकार ने उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दी और सिर्फ एक पीएसओ दिया, जबकि खुफिया जानकारी उपलब्ध थी और लगातार सुरक्षा बढ़ाने की अपील की गई थी.
अहमद पटेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि आज राजीव अपने ऊपर लगाए जा रहे आधारहीन आरोपों का जवाब देने के लिए जीवित नहीं हैं. राजीव को उनकी नफरत के कारण जान गंवानी पड़ी.
कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है. उन्होंने जवाबी ट्वीट में लिखा कि दिसम्बर 1990 से मई 1991 तक जब राजीव गांधी की हत्या हुई, उस समय कांग्रेस सत्ताधारी चंद्र शेखर सरकार का समर्थन कर रही थी.
जेटली ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मई 1991 से 2004 तक कांग्रेस अपनी सहयोगी पार्टी डीएमके को राजीव गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराती थी. यहां तक कि इसी आधार पर समर्थन वापस लिया गया था. आज 28 साल बाद कांग्रेस को इसमें बीजेपी जिम्मेदार लग रही है.
इससे पहले पीएम मोदी ने राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज कसा था. मोदी ने कहा था कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' के रूप में खत्म हुआ था.
पढ़ें-'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल: मोदी
पढ़ें-'गांधी परिवार ने किया INS विराट को निजी टैक्सी की तरह इस्तेमाल'
इसके अलावा पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर INS विराट को निजी टैक्सी की तरह इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो गांधी परिवार युद्धपोत INS विराट का उपयोग 'निजी टैक्सी' के रूप में करते थे.