ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का भाजपा पर वार, बोली - येदियुरप्पा सरकार 'नाजायज' - Congress on case of karnataka MLAs

कर्नाटक के विधायकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के साथ ही कांग्रेस हमलावर हो उठी है. इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताद्वय अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार को नाजायज ठहरा दिया है. जानें कांग्रेस नेताओं ने क्या कुछ कहा...

सिंघवी ने भाजपा पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:23 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने का फैसला बरकरार रखने के साथ ही उन्हें उपचुनाव लड़ने की इजाजत भी दे दी. कोर्ट के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताद्वय अभिषेक मनु सिंघवी व रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को एक मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि कर्नाटक में पदारुढ़ येदियुरप्पा सरकार कानून और संविधान के लिहाज से नाजायज है और इस सरकार को तुरंत ही बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.

कर्नाटक मामले पर मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता.

लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने का प्रयास
सिंघवी व सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने पैसे की ताकत के जरिये लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने की साफ तौर पर कोशिश की है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला विधानसभा स्पीकर के रुख को लगभग 95 फीसदी सही दर्शाता है. यह दिखाता है कि 'ऑपरेशन कमल' देश में हर जगह, हर दिन हो रहा है.

उन्होंने कहा, 'जो लोग हमें भ्रष्टाचार, नैतिक और गांधीवादी मूल्यों के बारे में उपदेश देते हैं, उन्हें यह महसूस करना बाकी है कि उन्हें आगे बढ़कर मुद्दों पर बात करनी चाहिए.'

पढ़ें : कर्नाटकः 17 विधायक अयोग्य, सरकार बनाए रखने के लिए लगाना होगा 'सिक्सर'

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा और पीएम से पूछे चार सवाल

  • क्या वह कर्नाटक में 'नाजायज' येदियुरप्पा सरकार को बर्खास्त करेंगे?
  • क्या कर्नाटक में 'ऑपरेशन कमल' धन और बाहुबल का उपयोग करने के लिए कुख्यात होगा?
  • क्या सीएम और अमित शाह की भूमिका की जांच की जाएगी?
  • क्या बीजेपी उन विधायकों को टिकट देगी, जिनकी अयोग्यता को आज SC ने बरकरार रखा है?

पीएम होंगे जिम्मेदार
सुरजेवाला ने कहा, अगर पीएम ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र को ध्वस्त करने, संविधान को कमजोर करने और आने वाले समय के लिए देश में राजनीतिक मानकों को कम करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

पढ़ें : कर्नाटक : BJP में शामिल होंगे 15 बागी विधायक, दो पर सस्पेंस

शिवसेना द्वारा दायर याचिका पर बोले कांग्रेस नेता
महाराष्ट्र में लगाये गये राष्ट्रपति शासन को चुनौती देने और राज्य में सरकार बनाने के लिए पार्टी को कम समय दिए जाने को सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना द्वारा दायर याचिका के बारे में पूछे जाने पर सिंघवी ने कहा कि यह उचित समय के लिए एक राजनीतिक प्रक्रिया है. पार्टी को राज्य में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने से इनकार कर दिया है, जो असंवैधानिक है.

राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र का उपहास
सुरजेवाला ने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र का मजाक है. महाराष्ट्र के राज्यपाल और केंद्र ने राज्य के नागरिकों के साथ धोखा किया है.

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने का फैसला बरकरार रखने के साथ ही उन्हें उपचुनाव लड़ने की इजाजत भी दे दी. कोर्ट के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताद्वय अभिषेक मनु सिंघवी व रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को एक मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि कर्नाटक में पदारुढ़ येदियुरप्पा सरकार कानून और संविधान के लिहाज से नाजायज है और इस सरकार को तुरंत ही बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.

कर्नाटक मामले पर मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता.

लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने का प्रयास
सिंघवी व सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने पैसे की ताकत के जरिये लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने की साफ तौर पर कोशिश की है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला विधानसभा स्पीकर के रुख को लगभग 95 फीसदी सही दर्शाता है. यह दिखाता है कि 'ऑपरेशन कमल' देश में हर जगह, हर दिन हो रहा है.

उन्होंने कहा, 'जो लोग हमें भ्रष्टाचार, नैतिक और गांधीवादी मूल्यों के बारे में उपदेश देते हैं, उन्हें यह महसूस करना बाकी है कि उन्हें आगे बढ़कर मुद्दों पर बात करनी चाहिए.'

पढ़ें : कर्नाटकः 17 विधायक अयोग्य, सरकार बनाए रखने के लिए लगाना होगा 'सिक्सर'

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा और पीएम से पूछे चार सवाल

  • क्या वह कर्नाटक में 'नाजायज' येदियुरप्पा सरकार को बर्खास्त करेंगे?
  • क्या कर्नाटक में 'ऑपरेशन कमल' धन और बाहुबल का उपयोग करने के लिए कुख्यात होगा?
  • क्या सीएम और अमित शाह की भूमिका की जांच की जाएगी?
  • क्या बीजेपी उन विधायकों को टिकट देगी, जिनकी अयोग्यता को आज SC ने बरकरार रखा है?

पीएम होंगे जिम्मेदार
सुरजेवाला ने कहा, अगर पीएम ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र को ध्वस्त करने, संविधान को कमजोर करने और आने वाले समय के लिए देश में राजनीतिक मानकों को कम करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

पढ़ें : कर्नाटक : BJP में शामिल होंगे 15 बागी विधायक, दो पर सस्पेंस

शिवसेना द्वारा दायर याचिका पर बोले कांग्रेस नेता
महाराष्ट्र में लगाये गये राष्ट्रपति शासन को चुनौती देने और राज्य में सरकार बनाने के लिए पार्टी को कम समय दिए जाने को सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना द्वारा दायर याचिका के बारे में पूछे जाने पर सिंघवी ने कहा कि यह उचित समय के लिए एक राजनीतिक प्रक्रिया है. पार्टी को राज्य में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने से इनकार कर दिया है, जो असंवैधानिक है.

राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र का उपहास
सुरजेवाला ने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र का मजाक है. महाराष्ट्र के राज्यपाल और केंद्र ने राज्य के नागरिकों के साथ धोखा किया है.

Intro:New Delhi: Calling Karnataka government "illegitimate", Congress party, on Wednesday, called for the dismissal of Yediyurappa government, saying the Supreme Court's verdict upholding the decision of disqualifying 17 Congress and JD(S) but allowing them to contest the bypolls has exposed BJP and the party needs to do "soul searching."


Body:While addressing a press conference, Congress senior leader Abhishek Manu Singhvi said, "The Yediyurappa government is an illegitimate government in terms of law and constitution and should be dismissed immediately."

"There is clearly an attempt by the BJP to destroy democratic values through shameless display of money power. The Supreme Court's decision vindicates the stand of the speaker almost 95 percent. It shows that 'Operation Kamal' is happening everyday and everywhere in the country. Those who preach to us about corruption, moral and Gandhian values are yet to realize that they have to walk and talk," he added.

The apex court struck down the portion of the order of then speaker KR Ramesh Kumar by which the legislators were disqualified till the end of the 15th Karnataka Assembly in 2023.

Congress spokesperson Randeep Singh Surjewala said that the "ball is in PM's court" and asked four questions from BJP and Prime Minister Narendra Modi, "Will he sack the illegitimate Yediyurappa government? Will 'Operation Kamal' in Karnataka, notorious for using money and muscle power be investigated impartially? Will the role of CM and Amit Shah be examined? Will BJP give tickets to those MLAs whose disqualification have been upheld today by the SC?"

Surjewala said, "If PM fails to do so, he will be held responsible for demolishing democracy, undermining the Constitution and lowering the political standards in the country for a long time to come."


Conclusion:*On Shiv Sena petition*
Being asked about the petition filed by Shiv Sena in the Supreme Court challenging President's rule imposed in Maharashtra and less time given to the party to form government in the state, Congress leader Abhishek Manu Singhvi said, "It is a political process for which reasonable time should be given to the party to form government in the state. Comparing BJP, who have refused to form the Government in Maharashtra, with Shiv Sena, who is willing to do so, in unconstitutional."

Surjewala added, "President's rule in Maharashtra is a mockery of democracy. Governor of Maharashtra and the Centre has done wrong to the citizens of the state."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.