ETV Bharat / bharat

चीन से भारत आने वाले सभी विदेशी नागरिकों के वीजा निरस्त - चीन की यात्रा से परहेज

कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को लेकर केंद्र सरकार ने एक नई यात्रा एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार चीन से भारत यात्रा करने वाले किसी भी विदेशी नागरिक का मौजूदा वीजा (ई-वीजा जारी है) अब मान्य नहीं होगा. सरकार ने लोगों को चीन की यात्रा से परहेज करने की भी सलाह दी है. जानें विस्तार से...

complete-visa-ban-for-foreign-nationals-coming-from-china
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:39 AM IST

नई दिल्ली : सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को एक नया यात्रा दिशानिर्देश (एडवाइजरी) जारी किया. एडवाइजरी के अनुसार चीन से भारत यात्रा करने वाले किसी भी विदेशी नागरिक का मौजूदा वीजा (ई-वीजा भी जारी है) अब मान्य नहीं होगा.

दरअसल कोरोना वायरस प्रकोप को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य गृह सचिव राजीव गौबा ने की.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट सचिव गौबा ने कोरोना वायरस के प्रबंधन और उसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए एकउच्च स्तरीय बैठक की.

स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन के साथ ही विदेश मंत्रालय के सचिव, नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और गृह मंत्रालय, वाणिज्य, सेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमण के उच्च जोखिम वाले शीर्ष 30 देशों में भारत भी शामिल

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने लोगों को चीन की यात्रा से परहेज करने की भी सलाह दी है.

सूत्रों ने कहा कि इच्छुक विदेशी आगंतुक बीजिंग में दूतावास या शंघाई और गुआनझाओ में वाणिज्य दूतावास से भारतीय वीजा के लिए नए सिरे से आवेदन करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं.

यह बताया गया कि भारतीय नागरिकों को किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर वे दूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं.

नई दिल्ली : सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को एक नया यात्रा दिशानिर्देश (एडवाइजरी) जारी किया. एडवाइजरी के अनुसार चीन से भारत यात्रा करने वाले किसी भी विदेशी नागरिक का मौजूदा वीजा (ई-वीजा भी जारी है) अब मान्य नहीं होगा.

दरअसल कोरोना वायरस प्रकोप को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य गृह सचिव राजीव गौबा ने की.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट सचिव गौबा ने कोरोना वायरस के प्रबंधन और उसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए एकउच्च स्तरीय बैठक की.

स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन के साथ ही विदेश मंत्रालय के सचिव, नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और गृह मंत्रालय, वाणिज्य, सेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमण के उच्च जोखिम वाले शीर्ष 30 देशों में भारत भी शामिल

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने लोगों को चीन की यात्रा से परहेज करने की भी सलाह दी है.

सूत्रों ने कहा कि इच्छुक विदेशी आगंतुक बीजिंग में दूतावास या शंघाई और गुआनझाओ में वाणिज्य दूतावास से भारतीय वीजा के लिए नए सिरे से आवेदन करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं.

यह बताया गया कि भारतीय नागरिकों को किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर वे दूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं.

Intro:New Delhi: In a fresh travel advisory issued on Wednesday, the government has said that the existing visas (including eVisa already issued) are no longer valid for any foreign nationals travelling from China.

The advisory was issued following a high level meeting over Novel Coronavirous outbreak. The meeting was chaired by Cabinet Secretary Rajiv Gauba.


Body:Official sources said that Cabinet Secretary Gauba held a high level meeting to review the actions taken for management of Coronavirous and preparedness for the same.

Health Secretary Preeti Sudan, as well as secretaries of external affairs ministry, civil aviation, department of health research and other officials from Home Ministry, Commerce, army and defence were present in the meeting.

Sources said that government has also advised people to refrain from travel to China.


Conclusion:Sources said that intending visitors may contact embassy in Beijing or the consulate in Shanghai and Guangzhou to apply afresh for Indian visa.

It was informed that Indian nationals in need of any assistance may get in touch with the Embassy.

end.
Last Updated : Feb 29, 2020, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.