भोपाल : आयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद भड़काऊ भाषण देने वाले एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सोमवार को राजधानी के जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर यह शिकायत अधिवक्ता पवन यादव ने दर्ज करायी है. साथ ही उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
अधिवक्ता ने ओवैसी द्वारा भड़काऊ भाषण देने और सुप्रीम कोर्ट के विरुद्ध धर्म विशेष के लोगों को भड़काने के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
पढ़ें - प्रिंस याकूब तुसी ने अयोध्या मामले में SC के फैसले को सही ठहराया
याचिकाकर्ता अधिवक्ता ने यह भी कहा है कि, अगर पुलिस इस मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज नही करेगी तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा.