नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल ने म्यांमार के एक जहाज से 300 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ केटामाइन जब्त किये हैं. तटरक्षक बल ने शनिवार को यह जानकारी दी.
दरअसल, तटरक्षक बल ने एक अभियान के दौरान गुरूवार को कार निकोबार द्वीप के पास से इस जहाज को पकड़ा था.
जहाज की तलाशी लेने पर नशीले पदार्थ के 1160 पैकेट बरामद किए गए. आपको बता दें, तटरक्षक बल के पोत राजवीर ने ही म्यामांर के जहाज को पकड़ा था.
इसे भी पढ़ें- तटरक्षक बल के पोत में लगी भीषण आग
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्थानीय पुलिस के एक संयुक्त अभियान में पता चला कि पैकेट में नशीला पदार्थ केटामाइन था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 300 करोड़ रुपये है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जहाज को पकड़ने के लिए तटरक्षक बल की सराहना की है.