नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन बनकर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शक्तिखंड में बनाए गए ऐतिहासिक मानसरोवर यात्रा भवन का शनिवार को शुभारंभ कर श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा 2017 में मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया गया था.
जानकारी के मुताबिक मई 2018 में मानसरोवर भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ. जोकि जुलाई 2020 में पूर्ण कर लिया गया. मानसरोवर भवन के निर्माण कैलाश मानसरोवर, चारधाम और कावड़ तीर्थ यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है. करीब 70 करोड़ की लागत से बने मानसरोवर भवन में कुल 280 तीर्थ यात्रियों को ठहराने की सुविधा की गई है. भवन में दो बेड और चार बेड के कमरे बनाए गए हैं.
180 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था
नौ हजार वर्गमीटर भूमी पर बने मानसरोवर भवन में करीब 180 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. तीर्थयात्री यहां निर्धारित शुल्क देकर ठहर सकेंगे. कैलाश मानसरोवर भवन का शुभारंभ होने के बाद कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले शिव भक्तों समेत अन्य धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को खासा सहूलियत होगी. कैलाश मानसरोवर भवन को मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.
पढ़ें :- पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने को तैयार शहर
बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा, विधायक नंद किशोर गुर्जर समेत जिले के आला अधिकारियों ने निरीक्षण कर तमाम तैयारियों का जायजा लिया.