ETV Bharat / bharat

अफसरों को शिवराज की चेतावनी, 'लापरवाही बरती तो टांग दूंगा' - मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया

भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम शिवराज ने अधिकारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी है कि जैसा प्रेजेंटेशन में दिखाया है वैसा ही प्रोजेक्ट भी बनना चाहिए. अगर कुछ गड़बड़ हुई, तो टांग दूंगा.

अफसरों को शिवराज की चेतावनी
अफसरों को शिवराज की चेतावनी
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 8:55 PM IST

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जहां बीते दिनों सीएम ने होशंगाबाद के बाबई में माफियाओं को चेतावनी देते हुए जमीन में गाड़ने की बात कही थी, वहीं आज राजधानी स्थित ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने अधिकारियों को टांगने की बात कही. इस दौरान सीएम के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजदू रहीं.

लापरवाही बरती तो टांग दूंगा

प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने की तैयारी कर दी है. ग्लोबल स्किल पार्क के निरीक्षण के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा काम समय पूरा होना चाहिए. गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना. जैसा प्रेजेंटेशन दिखाया है वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए. सीएम ने कहा कि गलती हुई, तो टांग दूंगा. पैसे की कोई कमी नहीं आएगी. बस काम समय पर होना चाहिए यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है.

सिंगापुर के तर्ज पर बनेगा ग्लोबल स्किल पार्क

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा पिछले टर्म में जब वो मुख्यमंत्री थे, तब यशोधरा राजे सिंधिया के साथ सिंगापुर गया था. मैंने वहां का ग्लोबल स्किल पार्क देखा था. वैसा ही केंद्र यहां बनने जा रहा है. भोपाल में 320 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है. सिंगापुर के साथ मिलकर भोपाल में सिंगापुर जैसा पार्क बना रहे हैं. 10 संभागीय मुख्यालय में इसका सेंटर बनाएंगे.

शिवराज की चेतावनी

भोपाल में 30 एकड़ क्षेत्र में ग्लोबल पार्क बन रहे है. शुरुआत में 6000 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने हिदायत दी, जिसमें 2 साल में काम पूरा करनेऔर गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होने पर जोर दिया गया, जैसा प्रेजेंटेशन में दिखाया है वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए.

पढ़ें - मध्य प्रदेश में लागू हुआ धर्म स्वातंत्र्य कानून

ग्लोबल स्किल पार्क की पहली बेच को नहीं मिली नौकरी

सीएम शिवराज सिंह चौहान जब निरीक्षण कर ग्लोबल स्किल पार्क से जा रहे थे. तभी ग्लोबल स्किल पार्क के बच्चों ने सीएम को घेर लिया बच्चों की मांग थी कि 2019 में 74 बच्चों ने एडमिशन लिया था, लेकिन कोर्स पूरा होने के बावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली, जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों को मिलने के लिए सीएम हाउस बुलाया.

दरअसल, ग्लोबल स्किल पार्क के पास में ही आईटीआई पार्क में स्किल डेवलपमेंट की क्लासेस लगाई जाती है. जहां पर इन बच्चों को एडमिशन देकर कोर्स करवाया गया था.

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जहां बीते दिनों सीएम ने होशंगाबाद के बाबई में माफियाओं को चेतावनी देते हुए जमीन में गाड़ने की बात कही थी, वहीं आज राजधानी स्थित ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने अधिकारियों को टांगने की बात कही. इस दौरान सीएम के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजदू रहीं.

लापरवाही बरती तो टांग दूंगा

प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने की तैयारी कर दी है. ग्लोबल स्किल पार्क के निरीक्षण के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा काम समय पूरा होना चाहिए. गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना. जैसा प्रेजेंटेशन दिखाया है वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए. सीएम ने कहा कि गलती हुई, तो टांग दूंगा. पैसे की कोई कमी नहीं आएगी. बस काम समय पर होना चाहिए यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है.

सिंगापुर के तर्ज पर बनेगा ग्लोबल स्किल पार्क

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा पिछले टर्म में जब वो मुख्यमंत्री थे, तब यशोधरा राजे सिंधिया के साथ सिंगापुर गया था. मैंने वहां का ग्लोबल स्किल पार्क देखा था. वैसा ही केंद्र यहां बनने जा रहा है. भोपाल में 320 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है. सिंगापुर के साथ मिलकर भोपाल में सिंगापुर जैसा पार्क बना रहे हैं. 10 संभागीय मुख्यालय में इसका सेंटर बनाएंगे.

शिवराज की चेतावनी

भोपाल में 30 एकड़ क्षेत्र में ग्लोबल पार्क बन रहे है. शुरुआत में 6000 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने हिदायत दी, जिसमें 2 साल में काम पूरा करनेऔर गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होने पर जोर दिया गया, जैसा प्रेजेंटेशन में दिखाया है वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए.

पढ़ें - मध्य प्रदेश में लागू हुआ धर्म स्वातंत्र्य कानून

ग्लोबल स्किल पार्क की पहली बेच को नहीं मिली नौकरी

सीएम शिवराज सिंह चौहान जब निरीक्षण कर ग्लोबल स्किल पार्क से जा रहे थे. तभी ग्लोबल स्किल पार्क के बच्चों ने सीएम को घेर लिया बच्चों की मांग थी कि 2019 में 74 बच्चों ने एडमिशन लिया था, लेकिन कोर्स पूरा होने के बावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली, जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों को मिलने के लिए सीएम हाउस बुलाया.

दरअसल, ग्लोबल स्किल पार्क के पास में ही आईटीआई पार्क में स्किल डेवलपमेंट की क्लासेस लगाई जाती है. जहां पर इन बच्चों को एडमिशन देकर कोर्स करवाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.