बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव पर हमलावर दिख रहे हैं. तेघरा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 'लालू राज' याद दिलाते हुए तेजस्वी को सलाह दी. नीतीश कुमार ने कहा लोगों को मौका मिला था, तो क्या एक भी स्कूल बनाया था? अगर पढ़ना चाहते हो तो अपने बाप से पूछो, अपनी मां से पूछो, कहीं स्कूल था? कहीं स्कूल बन रहा था? कहीं कोई कॉलेज बना था? जरा पूछ लो.
नीतीश कुमार ने आगे कहा राज करने का मौका मिला, तो राज करके ग्रहण करते रहे और अंदर चले गए, तो पत्नी को बैठा दिया गद्दी पर. यही सब तो चल रहा था. अब कोई गड़बड़ करेगा तो वो अंदर जाएगा. कोई उल्टा-पुल्टा काम नहीं कर सकेगा.
साहेबपुर कमाल में सीएम नीतीश की सभा
इसके बाद नीतीश कुमार साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां जदयू प्रत्याशी शशि कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए तेजस्वी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज अनुभवहीन व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं. उनके पास कोई तजुर्बा नहीं है. सिर्फ पब्लिसिटी के लिए और मीडिया में बने रहने के लिए मेरे विरुद्ध अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं, लेकिन मुझे विकास के कामों से मतलब है.