नई दिल्ली: तेदेपा राज्य के बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश से किए गए अन्याय का विरोध करते हुए पिछले साल भाजपा नीत राजग से बाहर हो गई थी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तेदेपा प्रमुख नायडू सोमवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक आंध्र भवन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे. वह 12 फरवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.
मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों, पार्टी के विधायकों, एमएलसी और सांसदों के साथ धरना देंगे. राज्य कर्मचारी संघों, सामाजिक संगठनों और छात्र संगठनों के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे.
बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के गूंटुर में रैली करने के लिए पहुंचे थे. यहां मोदी और सीएम नायडू के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. प्रधानमंत्री की जनसभा को विफल करने के लिए चंद्रबाबू ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से गुंटूर में विरोध का निर्देश दिया था.
पढ़ें: देश को ‘संस्थान बर्बाद करने वालों से बचाने’ का वक्त : जेटली
जिसके तहत गुंटूर में तेदेपा कार्यकर्ताओं ने मोदी वापस जाओ की मांग करते हुए रैलियां निकाली थी.