अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य की राजधानी को लेकर अपने बयान से नई चर्चा छेड़ दी है. जगनमोहन ने विधानसभा सत्र में अनुमान लगाया कि राज्य की तीन राजधानियां बनाई जा सकती हैं.
विधानसभा में राज्य की राजधानी को लेकर एक चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा राजधानी अमरावती में विधानसभा का निर्माण होगा और यह लेजिस्लेटिव राजधानी होगी.
जगनमोहन ने साथ ही यह भी कहा कि विशाखापत्तनम को कार्यकारी (एग्जीक्यूटिव) और कर्नूल को न्यायिक (ज्यूडिशियल ) राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा.
पढ़ें : आंध्र प्रदेश : जगन सरकार के खिलाफ TDP का विरोध प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि अंतिम निर्णय केवल विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा.