नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने सरकार को पत्र लिखकर भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में दूसरे वरिष्ठ न्यायाधीश एस ए बोबडे के नाम की सिफारिश की है.
परंपरा के अनुसार, तत्कालीन न्यायधीश सरकार को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करता है.
बता दें कि गोगोई ने पिछले साल तीन अक्टूबर को भारत के 46वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे.
न्यायमूर्ति गोगोई का प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल 13 महीने और 15 दिन का रहा.
पढ़ें- इंडिया इनोवेशन इंडेक्स : बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ फिसड्डी, कर्नाटक नंबर वन
बोबडे के 18 नवंबर को प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करने की उम्मीद है. उनका कार्यकाल 18 महीना होगा.
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया ज्ञापन के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश के पद के लिए उचित समझे जाने वाले उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश को इस पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए.
इस प्रक्रिया के तहत सीजेआई की सिफारिश मिलने के बाद कानून मंत्री प्रधानमंत्री के सामने इसे रखते हैं जो इस मामले पर राष्ट्रपति को सलाह देते हैं.