ETV Bharat / bharat

CJI रंजन गोगोई ने जस्टिस बोबडे को अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की - न्यायधीश बनाने की सिफारिश की

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सरकार को पत्र लिखकर भारत के अगले सीजेआई के रूप में दूसरे वरिष्ठ न्यायाधीश एस ए बोबडे के नाम की सिफारिश की है.

जस्टिस बोबड़े और जस्टिस रंजन गोगोई
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:28 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने सरकार को पत्र लिखकर भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में दूसरे वरिष्ठ न्यायाधीश एस ए बोबडे के नाम की सिफारिश की है.

परंपरा के अनुसार, तत्कालीन न्यायधीश सरकार को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करता है.

बता दें कि गोगोई ने पिछले साल तीन अक्टूबर को भारत के 46वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे.

न्यायमूर्ति गोगोई का प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल 13 महीने और 15 दिन का रहा.

पढ़ें- इंडिया इनोवेशन इंडेक्स : बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ फिसड्डी, कर्नाटक नंबर वन

बोबडे के 18 नवंबर को प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करने की उम्मीद है. उनका कार्यकाल 18 महीना होगा.

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया ज्ञापन के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश के पद के लिए उचित समझे जाने वाले उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश को इस पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए.

इस प्रक्रिया के तहत सीजेआई की सिफारिश मिलने के बाद कानून मंत्री प्रधानमंत्री के सामने इसे रखते हैं जो इस मामले पर राष्ट्रपति को सलाह देते हैं.

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने सरकार को पत्र लिखकर भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में दूसरे वरिष्ठ न्यायाधीश एस ए बोबडे के नाम की सिफारिश की है.

परंपरा के अनुसार, तत्कालीन न्यायधीश सरकार को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करता है.

बता दें कि गोगोई ने पिछले साल तीन अक्टूबर को भारत के 46वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे.

न्यायमूर्ति गोगोई का प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल 13 महीने और 15 दिन का रहा.

पढ़ें- इंडिया इनोवेशन इंडेक्स : बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ फिसड्डी, कर्नाटक नंबर वन

बोबडे के 18 नवंबर को प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करने की उम्मीद है. उनका कार्यकाल 18 महीना होगा.

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया ज्ञापन के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश के पद के लिए उचित समझे जाने वाले उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश को इस पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए.

इस प्रक्रिया के तहत सीजेआई की सिफारिश मिलने के बाद कानून मंत्री प्रधानमंत्री के सामने इसे रखते हैं जो इस मामले पर राष्ट्रपति को सलाह देते हैं.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD2
SC-CJI BOBDE
CJI Gogoi recommends Justice S A Bobde as his successor
         New Delhi, Oct 18 (PTI) Chief Justice of India Ranjan Gogoi on Friday sent a letter to the Centre recommending Justice S A Bobde, the senior-most judge of the Supreme Court, as his successor.
         Official Sources told PTI that Justice Gogoi wrote a letter to the Ministry of Law and Justice recommending Justice Bobde to be the next chief justice.
          Justice Gogoi, who was sworn in as the 46th Chief Justice of India on October 3, 2018, will demit the office on November 17.
          Official sources said the chief justice has gone by the convention to recommend the name of the next senior judger after him as his successor. PTI RKS LLP
DV
DV
10181050
NNNN
Last Updated : Oct 18, 2019, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.