ETV Bharat / bharat

सुशांत सुसाइड केस : पटना के सिटी SP बोले- हर पहलू पर छानबीन करेगी पुलिस

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 12:05 PM IST

फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर उनके पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस छानबीन के लिए बिहार से मुंबई गई है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पढ़ें पूरी खबर...

patna city SP on Sushant Singh Rajpoot Case
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस

पटना : फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार की राजधानी के राजीव नगर थाने में सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं, दर्ज मामले को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बचने की कोशिश कर रही है.

कृष्ण किशोर सिंह ने बेटे की तथाकथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोभित चक्रवर्ती, सोमियल श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेईमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद राजीव नगर थाने के एसएसओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम मंगलवार को मुंबई रवाना हुई. मुंबई में रिया चक्रवर्ती के परिवार से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

पढ़ें : सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया

अनुसंधान पूरा होने तक कुछ कह पाना मुमकिन नहीं
वहीं, इस मामले को लेकर पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता की तरफ से राजीव नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. छानबीन के लिए पटना पुलिस की टीम मुंबई गई है. अनुसंधान का मामला है, जब तक पूरा अनुसंधान नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है.

सभी बिंदुओं पर होगी छानबीन
विनय तिवारी ने हालांकि यह भी कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. सभी बिंदुओं पर छानबीन होगी. वहीं, पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती और उसके परिजन को पटना लाने के सवाल पर सिटी एसपी ने कहा, 'यह अनुसंधान का मामला है. इसके बारे में हम मीडिया के सामने अभी नहीं बता सकते. मुख्य अधिकारी ही इस पर कुछ कहेंगे.'

पटना : फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार की राजधानी के राजीव नगर थाने में सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं, दर्ज मामले को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बचने की कोशिश कर रही है.

कृष्ण किशोर सिंह ने बेटे की तथाकथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोभित चक्रवर्ती, सोमियल श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेईमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद राजीव नगर थाने के एसएसओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम मंगलवार को मुंबई रवाना हुई. मुंबई में रिया चक्रवर्ती के परिवार से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

पढ़ें : सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया

अनुसंधान पूरा होने तक कुछ कह पाना मुमकिन नहीं
वहीं, इस मामले को लेकर पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता की तरफ से राजीव नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. छानबीन के लिए पटना पुलिस की टीम मुंबई गई है. अनुसंधान का मामला है, जब तक पूरा अनुसंधान नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है.

सभी बिंदुओं पर होगी छानबीन
विनय तिवारी ने हालांकि यह भी कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. सभी बिंदुओं पर छानबीन होगी. वहीं, पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती और उसके परिजन को पटना लाने के सवाल पर सिटी एसपी ने कहा, 'यह अनुसंधान का मामला है. इसके बारे में हम मीडिया के सामने अभी नहीं बता सकते. मुख्य अधिकारी ही इस पर कुछ कहेंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.