ETV Bharat / bharat

झड़प पर चीन के विदेश मंत्री बोले, 'हमने एलएसी पार नहीं की' - dispute of india china in ladakh

चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर बयान दिया है. उकसावे की कार्रवाई को लेकर एक सवाल के जवाब में चीन ने कहा, 'सीमा पर तैनात चीनी सैनिक हमेशा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का कड़ाई से पालन करते हैं. चीनी सैनिक कभी भी किसी भी गतिविधियों के लिए लाइन पार नहीं करते.'

सीमा पार नहीं गए चीनी सैनिक
सीमा पार नहीं गए चीनी सैनिक
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 4:17 PM IST

बीजिंग : भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर विवाद के मद्देनजर चीन एक बार फिर रक्षात्मक मुद्रा में दिख रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि दोनों देशों की सेनाएं आपस में संवाद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि चीन के सैनिकों ने एलएसी पार नहीं किया है.

chinese-foreign-ministry-on-border-dispute-with-india
ग्लोबल टाइम्स का ट्वीट.

एक अन्य सवाल के जवाब में झाओ ने कहा कि चीन राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से करीबी संचार बनाए रखता है. विशिष्ट बैठकों और वार्ताओं के अनुसार चीन की ओर से यथासमय सूचना जारी की जाएगी.

गौरतलब है कि चीनी सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त को एक बार फिर से वास्तविक नियंत्रण सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की. इसको लेकर झड़प होने की भी खबर सामने आई. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया. सेना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें माकूल जवाब दिया गया.

यह भी पढ़ें- एलएसी पर चीनी सैनिकों का फिर दुस्साहस, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों की चाल को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों ने सैन्य और राजनयिक स्तर पर लिए गए सर्वसम्मति का उल्लंघन किया है. उन्होंने यहां पर स्थिति को बदलने का असफल प्रयास किया.

पैंगोंग इलाके का क्या है विवाद
लद्दाख में 134 किलोमीटर लंबी पैंगोंग त्सो झील हिमालय में करीब 14,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है. इस झील की दूरी का 45 किलोमीटर का क्षेत्र भारत में पड़ता है, जबकि 90 किलोमीटर चीन के क्षेत्र में आता है. वास्तविक नियंत्रण रेखा इसी झील के बीच से गुजरती है, लेकिन चीन यह मानता है कि पूरी पैंगोंग त्सो झील चीन के अधिकार क्षेत्र में आती है.

यह भी पढ़ें : भारत ने कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलें कीं तैनात

पढ़ें : भारत-चीन तनाव : सेना प्रमुख बोले- किसी भी स्थिति के लिए रहें तैयार

गलवान संघर्ष
गौरतलब है कि 15-16 जून को भी लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे. भारत का दावा था कि घटना में चीन के भी काफी सैनिक मारे गए हैं, हालांकि चीन ने मारे गए सैनिकों के बारे में कभी भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की.

बीजिंग : भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर विवाद के मद्देनजर चीन एक बार फिर रक्षात्मक मुद्रा में दिख रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि दोनों देशों की सेनाएं आपस में संवाद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि चीन के सैनिकों ने एलएसी पार नहीं किया है.

chinese-foreign-ministry-on-border-dispute-with-india
ग्लोबल टाइम्स का ट्वीट.

एक अन्य सवाल के जवाब में झाओ ने कहा कि चीन राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से करीबी संचार बनाए रखता है. विशिष्ट बैठकों और वार्ताओं के अनुसार चीन की ओर से यथासमय सूचना जारी की जाएगी.

गौरतलब है कि चीनी सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त को एक बार फिर से वास्तविक नियंत्रण सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की. इसको लेकर झड़प होने की भी खबर सामने आई. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया. सेना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें माकूल जवाब दिया गया.

यह भी पढ़ें- एलएसी पर चीनी सैनिकों का फिर दुस्साहस, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों की चाल को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों ने सैन्य और राजनयिक स्तर पर लिए गए सर्वसम्मति का उल्लंघन किया है. उन्होंने यहां पर स्थिति को बदलने का असफल प्रयास किया.

पैंगोंग इलाके का क्या है विवाद
लद्दाख में 134 किलोमीटर लंबी पैंगोंग त्सो झील हिमालय में करीब 14,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है. इस झील की दूरी का 45 किलोमीटर का क्षेत्र भारत में पड़ता है, जबकि 90 किलोमीटर चीन के क्षेत्र में आता है. वास्तविक नियंत्रण रेखा इसी झील के बीच से गुजरती है, लेकिन चीन यह मानता है कि पूरी पैंगोंग त्सो झील चीन के अधिकार क्षेत्र में आती है.

यह भी पढ़ें : भारत ने कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलें कीं तैनात

पढ़ें : भारत-चीन तनाव : सेना प्रमुख बोले- किसी भी स्थिति के लिए रहें तैयार

गलवान संघर्ष
गौरतलब है कि 15-16 जून को भी लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे. भारत का दावा था कि घटना में चीन के भी काफी सैनिक मारे गए हैं, हालांकि चीन ने मारे गए सैनिकों के बारे में कभी भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की.

Last Updated : Aug 31, 2020, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.