ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजौरी जिले में दम घुटने से दो बच्चों की मौत

जम्मू-कश्मीर कोटरंका में दम घुटने से एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने जानकारी दी कि परिवार के लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर बैठे थे.

children die of asphyxiation in Rajouri
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 3:34 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सांस के साथ धुंआ अंदर चले जाने से दम घुटने के कारण एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, दंपति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना बर्फ से ढंके कोटरंका में दूरदराज स्थित एक गांव में हुई, जब परिवार के सदस्य ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर बैठे थे.

अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद खादिम, उसकी पत्नी शमीम अख्तर, उनका तीन महीने का बेटा और 12 वर्षीय भतीजी सोबिया कौसर अपने घर में शनिवार को अचेत अवस्था में पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें-दिल्ली के शालीमार बाग के एक घर में लगी आग, तीन महिलाओं की मौत

उन्होंने कहा कि अस्पातल में बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया और दंपति की हालत स्थिर बताई जा रही है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सांस के साथ धुंआ अंदर चले जाने से दम घुटने के कारण एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, दंपति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना बर्फ से ढंके कोटरंका में दूरदराज स्थित एक गांव में हुई, जब परिवार के सदस्य ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर बैठे थे.

अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद खादिम, उसकी पत्नी शमीम अख्तर, उनका तीन महीने का बेटा और 12 वर्षीय भतीजी सोबिया कौसर अपने घर में शनिवार को अचेत अवस्था में पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें-दिल्ली के शालीमार बाग के एक घर में लगी आग, तीन महिलाओं की मौत

उन्होंने कहा कि अस्पातल में बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया और दंपति की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ZCZC
PRI NAT NRG
.JAMMU NRG5
JK-ASPHYXIATION
Two children die of asphyxiation in Rajouri
         Jammu, Dec 15 (PTI) Two children died of asphyxia while a couple was hospitalised after inhaling smoke in their house in Rajouri district of Jammu and Kashmir, police said on Sunday.
         The incident took place in a remote village in snow-bound Kotranka as the family had kept a coal heater in the room in view of the severe cold, a police official said.
         Mohammad Khadim, his wife Shamim Akhtar, their three-month old son and 12-year-old niece Sobiya Kousar were found unconscious inside their house on Saturday and rushed to a hospital, the official said.
         He said while the children were declared dead on arrival at hospital, the couple is undergoing treatment.
         The condition of the couple was stated to be "stable", the official said. PTI TAS

DV
DV
12151214
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.