ETV Bharat / bharat

चिदंबरम का आरोप, लोगों को भय में रखकर शासन करना चाहते हैं मोदी - चिदंबरम ने अमित शाह पर निशाना साधा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि पीएम मोदी लोगों को भय में रखकर शासन करना चाहते हैं.

चिदंबरम (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को भय में रखकर शासन करना चाहते हैं.

उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा, 'मोदी जी सोचते हैं कि वह लोगों को भय में रखकर भारत में शासन कर सकते हैं.

लोग एक ऐसे देश के लिए वोट करेंगे, जहां लोगों के मन में डर नहीं हो?'

चिदंबरम ने सवाल किया, 'भारत को सुरक्षित रखने का क्या मतलब है? जब अलग-अलग वर्ग-महिलाएं, दलित, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, शिक्षाविद, लेखक, पत्रकार असुरक्षित हों?'

पढ़ें- सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी और अमित शाह को बताया दुर्योधन और दुशासन

उन्होनें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी भाषणों का हवाला देते हुए कहा कि 'अमित शाह कहते हैं कि कांग्रेस भारत को सुरक्षित नहीं रख सकती.

अमित शाह बताएं 1947, 1965 और 1971 में लड़े गए तीन युद्धों में भारत को किसने सुरक्षित रखा?'

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को भय में रखकर शासन करना चाहते हैं.

उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा, 'मोदी जी सोचते हैं कि वह लोगों को भय में रखकर भारत में शासन कर सकते हैं.

लोग एक ऐसे देश के लिए वोट करेंगे, जहां लोगों के मन में डर नहीं हो?'

चिदंबरम ने सवाल किया, 'भारत को सुरक्षित रखने का क्या मतलब है? जब अलग-अलग वर्ग-महिलाएं, दलित, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, शिक्षाविद, लेखक, पत्रकार असुरक्षित हों?'

पढ़ें- सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी और अमित शाह को बताया दुर्योधन और दुशासन

उन्होनें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी भाषणों का हवाला देते हुए कहा कि 'अमित शाह कहते हैं कि कांग्रेस भारत को सुरक्षित नहीं रख सकती.

अमित शाह बताएं 1947, 1965 और 1971 में लड़े गए तीन युद्धों में भारत को किसने सुरक्षित रखा?'

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL1
CHIDAMBARAM-PM
People will vote for countrywhere the mind is without fear: Chidambaram
         New Delhi, Apr 26 (PTI) Charging thatPrime Minister NarendraModi thinks he can rule India by keeping the people in a state of fear, senior Congress leader P Chidambaram on Friday said the people will vote for a country "where the mind is without fear".
         Hitting out at BJP chief Amit Shah for sayingCongress can't keep India safe, the former home minister askedwho kept the country safe in the three wars fought in 1947, 1965 and 1971.
         "What is the meaning of keeping India safe if different sections of people -- women, Dalits, SCs, STs, minorities, academics, writers, journalists etc -- are unsafe?" he asked.
         "Mr Modi thinks he can rule India by keeping the people in a state of fear. The people will vote for a country 'where the mind is without fear......,'" Chidambaram said alluding to thepoem written by Nobel laureate Rabindranath Tagore. PTI ASK

DV
DV
04260929
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.