ETV Bharat / bharat

बहुत जागरूक हैं छत्तीसगढ़ के वोटर्स, इस काम में अव्वल है राज्य - कॉमन सर्विस सेंटर

देशभर में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर चल रहा है, जिसमें से छत्तीसगढ़ ने कुल 1 करोड़ 90 लाख 8 हजार 175 मतदाताओं में से अभी तक 31 हजार 959 आवेदन सत्यापन के लिए प्राप्त हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन कार्यलय
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:14 PM IST

रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग देशभर में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चला रहा है. इसमें जिन मतदाताओं के नाम में गलतियां हैं, उनके पते में जो त्रुटियां हैं उनको सुधारा जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ मतदाताओं का सत्यापन कराने में पहले नंबर पर चल रहा है, जबकि दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर गुजरात है.

देश के समस्त राज्यों के EVP सारांश प्रतिवेदन के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 1 करोड़ 90 लाख 8 हजार 175 मतदाताओं में से अभी तक 31 हजार 959 आवेदन सत्यापन के लिए प्राप्त हुए हैं, जिनमें से NVSP के माध्यम से 9 हजार 846 और मोबाइल एप के माध्यम से 1 हजार 329 लोगों ने सत्यापन के लिए आवेदन किया है.

कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम चल रहा काम
वहीं सिटीजन सर्विस सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 20 हजार 386 और मतदाता सुविधा केंद्रों के माध्यम से 398 आवेदन पत्र सत्यापन के लिए मिले थे. इन आवेदनों में से 27 हजार 594 मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है. साथ ही 27 हजार 594 मतदाताओं ने अपना मतदाता होना सत्यापित करा लिया है. वहीं 4 हजार 365 मतदाताओं के नामों में जो गलतियां पाई गई हैं, उसके सुधार के लिए फार्म- 8 में 4 हजार 365 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं. इन आवेदनों का समय पर निराकरण कर लिए जाने की जानकारी मिली है.

पढ़ें : छत्तीसगढ़: नशे के आदी थे बच्चे, गुल्लक वाली टीचर ने लगवा दी बचत की लत

15 अक्टूबर 2019 तक चलेगा कार्यक्रम
बता दें कि बीते एक सितंबर 2019 से देशभर में मतदाताओं के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम संचालित किया गया है, जिसमें मतदाता सूची तैयार किया जा रहा है. यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 15 अक्टूबर 2019 तक चलेगा. इसमें सभी मतदाताओं को अपना सत्यापन करने की अपील की गई है. सत्यापन voter helpline मोबाइल एप से या nvsp.in पर किया जा सकता है.

रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग देशभर में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चला रहा है. इसमें जिन मतदाताओं के नाम में गलतियां हैं, उनके पते में जो त्रुटियां हैं उनको सुधारा जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ मतदाताओं का सत्यापन कराने में पहले नंबर पर चल रहा है, जबकि दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर गुजरात है.

देश के समस्त राज्यों के EVP सारांश प्रतिवेदन के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 1 करोड़ 90 लाख 8 हजार 175 मतदाताओं में से अभी तक 31 हजार 959 आवेदन सत्यापन के लिए प्राप्त हुए हैं, जिनमें से NVSP के माध्यम से 9 हजार 846 और मोबाइल एप के माध्यम से 1 हजार 329 लोगों ने सत्यापन के लिए आवेदन किया है.

कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम चल रहा काम
वहीं सिटीजन सर्विस सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 20 हजार 386 और मतदाता सुविधा केंद्रों के माध्यम से 398 आवेदन पत्र सत्यापन के लिए मिले थे. इन आवेदनों में से 27 हजार 594 मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है. साथ ही 27 हजार 594 मतदाताओं ने अपना मतदाता होना सत्यापित करा लिया है. वहीं 4 हजार 365 मतदाताओं के नामों में जो गलतियां पाई गई हैं, उसके सुधार के लिए फार्म- 8 में 4 हजार 365 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं. इन आवेदनों का समय पर निराकरण कर लिए जाने की जानकारी मिली है.

पढ़ें : छत्तीसगढ़: नशे के आदी थे बच्चे, गुल्लक वाली टीचर ने लगवा दी बचत की लत

15 अक्टूबर 2019 तक चलेगा कार्यक्रम
बता दें कि बीते एक सितंबर 2019 से देशभर में मतदाताओं के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम संचालित किया गया है, जिसमें मतदाता सूची तैयार किया जा रहा है. यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 15 अक्टूबर 2019 तक चलेगा. इसमें सभी मतदाताओं को अपना सत्यापन करने की अपील की गई है. सत्यापन voter helpline मोबाइल एप से या nvsp.in पर किया जा सकता है.

Intro:रायपुर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य आज की तारीख में मतदाताओं का सत्यापन करने के कार्य में पहले नंबर पर चल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर गुजरात राज्य चल रहे हैं।Body:उल्लेखनीय है कि गत एक सितंबर 2019 से देश भर में मतदाताओं के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम संचालित किया गया है। त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 15 अक्टूबर2019 तक चलेगा।
देश के समस्त राज्यों के ई व्ही पी सारांश प्रतिवेदन के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 1करोड़ 90 लाख 8 हजार175 मतदाताओं मतदाताओं में से अभी तक 31,959 आवेदन सत्यापन हेतु प्राप्त हुए हैँ, जिनमें एनवीएसपी में 9हजार846, मोबाइल ऐप के माध्यम से 1हजार329
सिटीजन सर्विस सेंटर/ कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 20हजार386 और मतदाता सुविधा केंद्रों के माध्यम से 398 आवेदन पत्र सत्यापन हेतु प्राप्त हुए थे। प्राप्त इन आवेदनों में से 27हजार594 मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है अर्थात 27,594 मतदाताओं ने अपना मतदाता होना सत्यापित करा लिया है। वही 4 हजार 365 मतदाताओं के नामों में त्रुटियां पाई गई हैं। जिसके सुधार के लिए फार्म- 8 में 4 हजार 365 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं। इन आवेदनों का समय पर निराकरण कर लिए जाने की जानकारी दी गई है।
यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसमे सभी मतदाताओ को अपना सत्यापन करने की अपील की गई है। सत्यापन voter helpline मोबाइल एप्प से या nvsp. in पर किया जा सकता है।
मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरConclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.