ETV Bharat / bharat

गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुले, केदारनाथ-बदरीनाथ का इंतजार - kedarnath

उत्तराखंड में पवित्र चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है. आज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए हैं. श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है.

गंगोत्री धाम.
author img

By

Published : May 7, 2019, 6:10 PM IST

नई दिल्ली'/उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोल दिये गए. इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा का आरंभ हो गया है.

गढ़वाल हिमालय के चारधामों के नाम से प्रसिद्ध दो अन्य धामों में केदारनाथ और बदरीनाथ हैं. केदारनाथ के कपाट नौ मई को जबकि बदरीनाथ के कपाट 10 मई को खुलेंगे.

विधिवत हवन, पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मां गंगा के धाम गंगोत्री के कपाट पूर्वाहन 11.30 बजे खोल दिए गए हैं.

गंगोत्री के खुले कपाट, देखें वीडियो

कपाट खुलने के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद थे. सभी श्रद्धालुओं ने मां गंगा के जयकारे लगाए. इस मौके पर गढ़वाल आयुक्त डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम आदि वरिष्ठ प्रशासनिक और धार्मिक अधिकारी मौजूद थे.

यामुनोत्री के खुले कपाट, देखें वीडियो.

वहीं, मां यमुना को समर्पित यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर बाद सवा एक बजे पर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए गए. केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी यमुनोत्री के निकट बर्नीगाड़ पहुंची. वहां उन्होंने यमुना में स्नान किया.

इससे पहले, यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली से मां यमुना की भव्य रूप से सजायी गयी डोली यमुनोत्री के लिए रवाना हुई. रवाना होने से पूर्व स्थानीय लोगों ने पारंपरिक लोक नृत्य किया.

हर साल अप्रैल-मई में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के शुरू होने का स्थानीय जनता को भी इंतजार रहता है. छह माह तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु और पर्यटक जनता के रोजगार और आजीविका का साधन हैं. इसीलिए चारधाम यात्रा को गढ़वाल हिमालय की आर्थिकी रीढ़ भी माना जाता है.

उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से जारी वाीडियो.

चारों धाम सर्दी के मौसम के दौरान बंद रहते हैं. भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उनके कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये जाते हैं. इसके चलते श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना-जाना पूर्ण रूप से बंद हो जाता है. अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में फिर खोल दिये जाते हैं.

नई दिल्ली'/उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोल दिये गए. इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा का आरंभ हो गया है.

गढ़वाल हिमालय के चारधामों के नाम से प्रसिद्ध दो अन्य धामों में केदारनाथ और बदरीनाथ हैं. केदारनाथ के कपाट नौ मई को जबकि बदरीनाथ के कपाट 10 मई को खुलेंगे.

विधिवत हवन, पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मां गंगा के धाम गंगोत्री के कपाट पूर्वाहन 11.30 बजे खोल दिए गए हैं.

गंगोत्री के खुले कपाट, देखें वीडियो

कपाट खुलने के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद थे. सभी श्रद्धालुओं ने मां गंगा के जयकारे लगाए. इस मौके पर गढ़वाल आयुक्त डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम आदि वरिष्ठ प्रशासनिक और धार्मिक अधिकारी मौजूद थे.

यामुनोत्री के खुले कपाट, देखें वीडियो.

वहीं, मां यमुना को समर्पित यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर बाद सवा एक बजे पर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए गए. केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी यमुनोत्री के निकट बर्नीगाड़ पहुंची. वहां उन्होंने यमुना में स्नान किया.

इससे पहले, यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली से मां यमुना की भव्य रूप से सजायी गयी डोली यमुनोत्री के लिए रवाना हुई. रवाना होने से पूर्व स्थानीय लोगों ने पारंपरिक लोक नृत्य किया.

हर साल अप्रैल-मई में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के शुरू होने का स्थानीय जनता को भी इंतजार रहता है. छह माह तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु और पर्यटक जनता के रोजगार और आजीविका का साधन हैं. इसीलिए चारधाम यात्रा को गढ़वाल हिमालय की आर्थिकी रीढ़ भी माना जाता है.

उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से जारी वाीडियो.

चारों धाम सर्दी के मौसम के दौरान बंद रहते हैं. भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उनके कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये जाते हैं. इसके चलते श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना-जाना पूर्ण रूप से बंद हो जाता है. अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में फिर खोल दिये जाते हैं.

Intro:नोट - वीडियो ftp से भेजी गई है (UK_DDN_07 May 2019_Rohit Soni_Kedarnath_7205803)

उत्तराखंड चार धाम यात्रा आज यानी 7 मई से यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो गया है। और सर्दियों में कई महीनों तक बंद रहे बाबा केदारनाथ मंदिर का कपाट 9 मई को तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। जिसको देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार समेत रुद्रपुर जिला प्रबंधन, यात्रा को सुनिश्चित करने और सुखद बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। इसके साथ ही मंगलवार को पांडवों ने उत्तराखंड पर्यटन और जिला प्रशासन, रुद्रप्रयाग द्वारा अनुमोदित केदारनाथ पर बनाई 60 सेकंड की वीडियो जारी की है।


Body:60 सेकंड के बनाए गए इस वीडियो क्लिप में केदारनाथ धाम और केदारनाथ धाम के आसपास की खूबसूरत वादियों को दर्शाया गया है। साथ ही लोक निर्माण विभाग, राज्य आपदा राहत बल और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के, काम कर रही टीमों और बर्फ से ढके रास्तों को साफ करने के लिए किए जा रहे काम को दर्शाया है। केदारनाथ धाम पर बनाए गए इस वीडियो को बनाने में 7 दिन का समय लगा है। 

केदारनाथ धाम पर बनी इस वीडियो क्लिप को बनाने के लिए पांडवों की टीम में सुशील डोभाल, लोकेश अधिकारी, रिशु पवार और कुणाल सहित चार की एक फिल्म इकाई ने तीर्थ स्थल तक पैदल यात्रा कर और लगातार तीन दिन की शूटिंग की है। इसके साथ ही इस वीडियो शामिल किये गए गीत को ईशान डोभाल और गीतकार लवराज ने लिखे। और इस गीत को इस वीडियो क्लिप में अनामिका वशिष्ट, सुनिधि वशिष्ट, शालिनी बहुगुणा, दीपक नैथानी और अमन धनाई ने इस थीम गीत पर अपनी आवाज दी।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.