अयोध्या : वर्षों के इंतजार के बाद आगामी पांच अगस्त को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आने की सहमति दे दी है. इसके साथ ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने एक वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोरोना महामारी के कारण वे अयोध्या न आएं. उन्होंने लोगों से हाथ जोड़ कर पांच अगस्त को अपने घरों में स्थित मंदिरों में पूजा कर इस शुभ अवसर पर त्योहार मनाने की अपील की है.
चंपत राय का कहना है कि 1984 में प्रारंभ हुए श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण आंदोलन में लाखों करोड़ों राम भक्तों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ है. कई सालों बाद आज ऐसा अवसर आया है कि भगवान की जन्मभूमि पर उनका एक मंदिर बनना प्रारंभ हो रहा है. स्वाभाविक ही सबकी इच्छा है कि हम भी आएं, हम भी देखें. उन्होंने कहा, 'हमारी भी इच्छा थी कि कभी न कभी हम यहां लाखों लोगों को बुलाएंगे, लेकिन कोरोना ने हमारे हाथ पैर बांध दिए.'
पढ़ें - राम मंदिर भूमिपूजन में नहीं जाएंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, कहा- सही समय नहीं
उन्होंने कहा, 'आज स्वस्थ रहना, सुरक्षित रहना किसी भी आयोजन से ज्यादा महत्वपूर्ण बन गया है. मेरा सबसे हाथ जोड़ कर निवेदन है कि अयोध्या मत आइए. अयोध्या आ कर जो लोग खुशी प्राप्त करना चाहते हैं. वह खुशी घर में रह कर त्योहार बना कर व्यक्त करिए, लेकिन हम आपको आश्वस्त करते हैं कि एक अवसर जरूर ऐसा आएगा, जब हम किसी न किसी माध्याम से आपको अयोध्या बुलाकर आपकी हृदय की अनुभूतियों को अनुभव करने का अवसर प्रदान करेंगे.'
पढ़ें - राम मंदिर भूमि पूजन पर अयोध्या में दिखेगी दीपोत्सव की झलक
चंपत राय ने सभी से हाथ जोड़ कर निवेदन किया कि लोग अपने घरों में पांच अगस्त की तिथि को पूर्वाह्न 10:30 से 11:30 बजे तक या 11 से 12 बजे तक त्योहार के रूप में अपने घरों के मंदिर में मनाएं.