ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में मिली तीन सौ साल पुरानी सुरंग, देखने उमड़े लोग - centuries old tunnel

पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले में सदियों पुरानी सुरंग मिली है. अधिकारियों ने बताया कि मकान निर्माण के लिए नींव रखते समय यह सुरंग मिली. इतिहासकार का मानना है कि यह सुरंग 250-300 साल पुरानी हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

centuries old tunnel
सदियों पुरानी सुरंग
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:03 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्द्धमान जिले में एक मकान के निर्माण के दौरान जमीन की खुदाई करते समय सदियों पुरानी सुरंग मिली है. सुरंग देखने से दूर-दूर से लोग आ रहे हैं, जिससे लोगों का तांता लगा हुआ है.

जिला अधिकारियों ने बताया कि भटार ब्लॉक के महता गांव में शनिवार को जियारुल मलिक की जमीन पर मकान की नींव रखते समय सदियों पुरानी सुरंग का पता चला, जिसके मुंह की ऊंचाई सात फीट और चौड़ाई चार फीट है.

उन्होंने बताया कि 'भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण' (एएसआई) के दल के रविवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है.

इतिहासकार सरबजीत यश ने बताया कि यह सुरंग संभवत: 250-300 साल पुरानी है और इसके कुछ हिस्से जैन वास्तुकला से मेल खाते हैं.

उन्होंने बताया कि यह सुरंग किसी शाही परिवार की हो सकती है, जिसका निर्माण ब्रितानी शासन के दौरान किया गया होगा.

पढ़ें-9 फरवरी का इतिहास : आजादी के बाद पहली जनगणना की तैयारी

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और पुलिस की एक टुकड़ी को वहां तैनात किया गया है, क्योंकि महता गांव में सुरंग को देखने के लिए जिलेभर से लोग आए हैं.'

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्द्धमान जिले में एक मकान के निर्माण के दौरान जमीन की खुदाई करते समय सदियों पुरानी सुरंग मिली है. सुरंग देखने से दूर-दूर से लोग आ रहे हैं, जिससे लोगों का तांता लगा हुआ है.

जिला अधिकारियों ने बताया कि भटार ब्लॉक के महता गांव में शनिवार को जियारुल मलिक की जमीन पर मकान की नींव रखते समय सदियों पुरानी सुरंग का पता चला, जिसके मुंह की ऊंचाई सात फीट और चौड़ाई चार फीट है.

उन्होंने बताया कि 'भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण' (एएसआई) के दल के रविवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है.

इतिहासकार सरबजीत यश ने बताया कि यह सुरंग संभवत: 250-300 साल पुरानी है और इसके कुछ हिस्से जैन वास्तुकला से मेल खाते हैं.

उन्होंने बताया कि यह सुरंग किसी शाही परिवार की हो सकती है, जिसका निर्माण ब्रितानी शासन के दौरान किया गया होगा.

पढ़ें-9 फरवरी का इतिहास : आजादी के बाद पहली जनगणना की तैयारी

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और पुलिस की एक टुकड़ी को वहां तैनात किया गया है, क्योंकि महता गांव में सुरंग को देखने के लिए जिलेभर से लोग आए हैं.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.