अगरतला : भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद सोनकर बुधवार को त्रिपुरा पहुंचे. वहीं, मुख्यमंत्री बिप्लब देव मंगलवार शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.
भाजपा के दोनों प्रदेश महासचिव टिंकू रॉय और पापिया दत्ता ने सोनकर का एमबीबी एयरपोर्ट अगरतला पर स्वागत किया. इस बार अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान वह राज्य में कई जगहों पर संगठनात्मक बैठकें करेंगे.
एयरपोर्ट पर सोनकर ने पत्रकारों से कहा कि ' संगठन का काम देखना, विस्तार करना मेरा काम है. त्रिपुरा का प्रभारी होने के नाते बार-बार आता रहूंगा. इस यात्रा में कुछ भी असाधारण नहीं है.' स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि 'भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जिस तरह 2018 में हमने चुनाव जीता, फिर जीतेंगें.' राज्य में सत्ता में शामिल सहयोगी पार्टी के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया है.
कुल मिलाकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. असंतुष्ट विधायकों और नेताओं को उम्मीद है कि पिछले महीने उन्होंने जो शिकायतें की थीं, उन पर केंद्रीय नेतृत्व सकारात्मक कदम उठाएगा. इससे पहले असंतुष्ट विधायक राम प्रसाद पाल दिल्ली रवाना हुए थे और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव जेपी नड्डा और विनोद सोनकर के साथ अलग-अलग बैठकें की थीं. बिप्लब देब कैबिनेट के मंत्री सुदीप रॉय बर्मन भी कुछ दिन पहले दिल्ली आए थे.
सोनकर के सामने हुई थी नारेबाजी
विनोद सोनकर का पिछला राज्य दौरा अच्छा नहीं रहा था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम बिप्लब कुमार देब और वर्तमान नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की थी. हालांकि सोनकर ने कहा था कि पार्टी में सब कुछ ठीक है.
पढ़ें- पीएम मोदी शुक्रवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों से करेंगे बातचीत