नई दिल्ली : जैसे-जैसे भारत लॉकडाउन 4.0 के लिए तैयार हो रहा है, वैसे वैसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों में कोविड 19 के सकारात्मक मामलों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, जिसने केंद्र को दुविधा में डाल दिया है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के साथ-साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को फिर से शुरू करने से लेकर बाजार खोलने तक के सभी विकल्पों की जांच कर रहे हैं.
लॉकडाउन 4.0 में अधिक छूट होगी. सरकार एक या दो दिन में छूट के साथ नए सिरे से लॉकडाउन के दिशा-निर्देश लेकर आएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1602 दर्ज किए गए हैं जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या 27524 हो गई है.
तमिलनाडु और गुजरात लगभग 10000 मामलों को क्रमशः 9674 और 9591 के साथ छू रहे हैं. दोनों राज्यों ने पिछले 24 घंटों में 447 और 324 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पढ़ें- भारत में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी दे रही है केंद्र सरकार
इसके अलावा दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 472 नए मामलों के साथ 8470 मामले दर्ज किए हैं.
सूत्रों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के चलने पर स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ उचित परामर्श के बाद आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय भी अंतिम कॉल करेगा.
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन 3.0 में, पहले से ही 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता (ग्रीन ज़ोन में) के साथ अंतर जिला बस सेवा को फिर से शुरू करने सहित विभिन्न क्षेत्रों पर छूट दी गई है.
हालांकि, लॉकडाउन 3.0 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, रेल और मेट्रो द्वारा यात्रा, अंतरराज्यीय बस परिवहन, सड़कों द्वारा अंतर राज्य व्यक्तिगत आंदोलन (एमएचए की अनुमति को छोड़कर), शैक्षणिक संस्थानों, होटलों-रेस्तरां और सभी सार्वजनिक मनोरंजन सुविधाओं को फिर से खोलने जैसी सेवाओं की अनुमति नहीं थी.