चेन्नई: केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में मछुआरों के लिये एक नयी योजना ‘गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिये सहायता’ की शुरुआत की है.
सिंह ने रामनाथपुरम के सांसद नवस कनी को लिखे पत्र में कहा कि इस योजना का लक्ष्य ‘नीली क्रांति’ लाना है.
उन्होंने कहा कि पारंपरिक मछुआरों को गहरे समुद्र में मछली पकड़ने योग्य नौका प्रदान करने के लिये केंद्र सरकार ने राज्य को 300 करोड़ रुपये जारी किये हैं.
पढ़ें-हनी ट्रैप मामले पर बोले पीसी शर्मा, कहा- ये कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की है साजिश
सिंह ने कहा कि यह योजना विशेषतौर से रामनाथपुरम जिला सहित पाल्क खाड़ी क्षेत्र के चार जिलों के लिये शुरू की गई है.
उन्होंने कहा कि मछुआरों की चिकित्सा से संबंधित सुविधाओं के बारे में संबंधित विभागों को इस बारे में कदम उठाने के लिये कहा गया है.