मुंबई : देश की राजनीतिक और बॉलीवुड हस्तियों ने किसानों के प्रदर्शन पर पॉप गायिका रिहाना सहित विदेश की मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कृषि सुधारों के बारे में देश के किसानों के एक बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं और विरोध प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने की जल्दबाजी से पहले तथ्यों की जांच परख की जानी चाहिए.
अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें ट्वीट कर लिखा कि कोई भी प्रचार भारत की एकता को डिगा नहीं सकता है. कोई भी प्रचार भारत को नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता है. प्रोपेगेंडा भारत के भाग्य का फैसला नहीं कर सकता है.
वहीं विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'खास तौर पर मशहूर हस्तियों एवं अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाने की ललक न तो सही और न ही जिम्मेदाराना होती है.'
विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना और स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित कई मशहूर हस्तियों ने भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया है.
रिहाना ने मंगलवार को ट्विटर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बाधित करने की सीएनएन की रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा था कि 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं. 'बाद में स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्विटर पर उनके प्रति एकजुटता जाहिर की.
राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की ओर से किए गए ट्वीट को भी खारिज कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है.
अक्षय कुमार
विदेश मंत्रालय के बयान को ट्विटर पर साझा करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार की कोशिशें 'स्पष्ट दिख रही' हैं.
योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निहित स्वार्थों के चलते देश के भीतर अथवा विदेशी शक्तियों द्वारा दुष्प्रचार एवं प्रोपेगेंडा फैलाकर राष्ट्र को अस्थिर करने हेतु किया गया कोई भी कृत्य भारत स्वीकार नहीं करेगा. हम सभी भारतवासी एक साथ हैं और अपने देश के साथ खड़े हैं. हम भारतवासी एकता के सूत्र में बंधे हैं. हमारी एकता, अखंडता व बंधुत्व की भावना के सम्मुख प्रत्येक 'राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र' को असफल होना ही पड़ेगा. जय हिंद-जय भारत.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा कि देश की संप्रभुता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें देख सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं.
कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि भारत अलग-अलग मतों के लिए एक जीवंत लोकतंत्र है. हम एक निर्धारित सरकार चलाने और अपने मतभेदों को समेटने में सक्षम हैं. विदेशी सेलेब्रिटियों की सलाह की न तो आवश्यकता है और न ही सराहना.
अजय देवगन
अजय देवगन ने ट्वीट कर लोगों से आग्रह किया कि वे 'भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ झूठे प्रचार' से सावधान रहें.
शिखर धवन
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कहा कि हमारे महान राष्ट्र को लाभ पहुंचाने वाले समाधान तक पहुंचना अभी बहुत महत्वपूर्ण है. आइए एक साथ खड़े हों और एक बेहतर और उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ते हैं.
करण
फिल्म निर्देश करण जौहर ने लिखा कि किसी को भी देश विभाजित नहीं करने देना चाहिए.
सुनील
सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर विदेश मंत्रालय के बयान को साझा करते हुए कहा कि 'आधे अधूरे सच से ज्यादा खतरनाक' कुछ नहीं है.
कैलाश
गायक कैलाश खेर ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि देश को बदनाम करने के लिए भारत विरोधी किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं.