ETV Bharat / bharat

कल्याण सिंह को पेश करने के लिए CBI ने दी अर्जी - बाबरी मस्जिद मामले में कल्याण सिंह आरोपी

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पर बाबरी ढांचा ढहाए जाने के मामले में केस दर्ज है और सीबीआई मामले की जांच कर रही है. इस सिलसिले में कल्याण सिंह को विशेष सीबीआई अदालत ने अर्जी भेज कोर्ट के सामने पेश होने की बात कही है.

कल्याण सिंह.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:33 AM IST

लखनऊ: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को मुकदमे का सामना करने के मकसद से तलब करने के अनुरोध वाली अर्जी सोमवार को दी. यह अर्जी बाबरी ढांचा ढहाए जाने के मामले में दी गई है.

बीते दिनों ही राजस्थान के राज्यपाल के रूप में कल्याण सिंह का कार्यकाल खत्म हुआ, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल हो कर घर वापसी की है.

अदालत अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढांचा ढहाने की साजिश के लिए पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती एवं अन्य आरोपियों के मुकदमे की सुनवाई कर रही है.

अदालत ने सीबीआई से जानकारी ली कि कल्याण सिंह क्या अब राज्यपाल के संवैधानिक पद पर हैं. अदालत ने कहा कि मामले की कार्यवाही चूंकि दिन प्रतिदिन आधार पर चल रही है इसलिए सीबीआई की अर्जी पर 11 सिंतबर 2019 को सुनवाई हो सकती है.

पढ़ें: फिर खुल रही है कमलनाथ के खिलाफ 1984 की फाइल, जानें पूरा मामला

अर्जी पेश करते हुए सीबीआई ने कहा कि कल्याण सिंह के खिलाफ 1993 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था. अभी तक कल्याण सिंह आरोपी के रूप में मुकदमे की कार्यवाही में नहीं लाए जा सके क्योंकि उन्हें राज्यपाल होने के नाते संविधान के तहत विशेष अधिकार प्राप्त है.

उच्चतम न्यायालय ने हालांकि सीबीआई को इस बात की अनुमति दी थी कि जब कल्याण सिंह राज्यपाल नहीं रहेंगे तो उन्हें आरोपी के रूप में पेश किया जा सकता है. सिंह हाल में राजस्थान के राज्यपाल के पद से हटे हैं. सीबीआई ने अपनी अर्जी में कहा कि सिंह तीन सितंबर 2014 को राज्यपाल पद पर नियुक्त हुए थे और उनके पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया है.

बीजेपी में वापस लौटे कल्याण सिंह
बता दें, बीते दिन ही कल्याण सिंह ने घर वापसी की है. लंबे टकराव के बाद कल वे दोबार बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कल्याण सिंह को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इससे पहले वे राजस्थान के राज्यपाल थे. बीते हफ्ते ही उनका कार्यकाल खत्म हुआ है. कार्यकाल खत्म होते ही उन पर गाज गिरी है.

कल्याण सिंह ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इतनी उम्र गुजर जाने के बावजूद न तो वह थके हैं और न ही उनका मन छूटा है. उन्होंने कहा, 'मेरा तन टायर नहीं है, मन रिटायर नहीं है.' उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति को जनसेवा का सशक्त माध्यम मानता हूं. उसी भावना से मैंने फिर से सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने का फैसला किया है. जब तक मैं राज्यपाल रहा तब तक मैंने उस पद की गरिमा का पूरा ख्याल रखा.' सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भविष्य में चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है.

अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'राम मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगों की आस्था का प्रश्न है. जितनी पार्टियां हैं, वे जनता के सामने अपना मत स्पष्ट करें कि वे राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं या फिर उसके विरोध में.' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जब से योगी ने गद्दी सम्भाली है तब से गांव, गरीब की स्थिति में बड़ा फर्क आया है. खुशहाली बढ़ी है.

लखनऊ: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को मुकदमे का सामना करने के मकसद से तलब करने के अनुरोध वाली अर्जी सोमवार को दी. यह अर्जी बाबरी ढांचा ढहाए जाने के मामले में दी गई है.

बीते दिनों ही राजस्थान के राज्यपाल के रूप में कल्याण सिंह का कार्यकाल खत्म हुआ, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल हो कर घर वापसी की है.

अदालत अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढांचा ढहाने की साजिश के लिए पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती एवं अन्य आरोपियों के मुकदमे की सुनवाई कर रही है.

अदालत ने सीबीआई से जानकारी ली कि कल्याण सिंह क्या अब राज्यपाल के संवैधानिक पद पर हैं. अदालत ने कहा कि मामले की कार्यवाही चूंकि दिन प्रतिदिन आधार पर चल रही है इसलिए सीबीआई की अर्जी पर 11 सिंतबर 2019 को सुनवाई हो सकती है.

पढ़ें: फिर खुल रही है कमलनाथ के खिलाफ 1984 की फाइल, जानें पूरा मामला

अर्जी पेश करते हुए सीबीआई ने कहा कि कल्याण सिंह के खिलाफ 1993 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था. अभी तक कल्याण सिंह आरोपी के रूप में मुकदमे की कार्यवाही में नहीं लाए जा सके क्योंकि उन्हें राज्यपाल होने के नाते संविधान के तहत विशेष अधिकार प्राप्त है.

उच्चतम न्यायालय ने हालांकि सीबीआई को इस बात की अनुमति दी थी कि जब कल्याण सिंह राज्यपाल नहीं रहेंगे तो उन्हें आरोपी के रूप में पेश किया जा सकता है. सिंह हाल में राजस्थान के राज्यपाल के पद से हटे हैं. सीबीआई ने अपनी अर्जी में कहा कि सिंह तीन सितंबर 2014 को राज्यपाल पद पर नियुक्त हुए थे और उनके पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया है.

बीजेपी में वापस लौटे कल्याण सिंह
बता दें, बीते दिन ही कल्याण सिंह ने घर वापसी की है. लंबे टकराव के बाद कल वे दोबार बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कल्याण सिंह को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इससे पहले वे राजस्थान के राज्यपाल थे. बीते हफ्ते ही उनका कार्यकाल खत्म हुआ है. कार्यकाल खत्म होते ही उन पर गाज गिरी है.

कल्याण सिंह ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इतनी उम्र गुजर जाने के बावजूद न तो वह थके हैं और न ही उनका मन छूटा है. उन्होंने कहा, 'मेरा तन टायर नहीं है, मन रिटायर नहीं है.' उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति को जनसेवा का सशक्त माध्यम मानता हूं. उसी भावना से मैंने फिर से सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने का फैसला किया है. जब तक मैं राज्यपाल रहा तब तक मैंने उस पद की गरिमा का पूरा ख्याल रखा.' सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भविष्य में चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है.

अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'राम मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगों की आस्था का प्रश्न है. जितनी पार्टियां हैं, वे जनता के सामने अपना मत स्पष्ट करें कि वे राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं या फिर उसके विरोध में.' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जब से योगी ने गद्दी सम्भाली है तब से गांव, गरीब की स्थिति में बड़ा फर्क आया है. खुशहाली बढ़ी है.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.LUCKNOW LGD14
LDALL-KALYAN SINGH
CBI moves court to summon Kalyan Singh in Babri demolition case
(Eds: Merges related stories)
          Lucknow Sep 9 (PTI) Moving swiftly after his term as Rajasthan governor ended, the CBI on Monday moved court here for summoning Kalyan Singh to face trial in the Babri Masjid demolition case.
          Kalyan Singh, who was Uttar Pradesh chief minister when the mosque in Ayodhya was demolished, enjoyed protection from trial while he held a constitutional post as governor.
          In Jaipur on Monday, Kalraj Mishra was sworn in as the new Rajasthan governor after Singh completed his five-year term. At the party office in Lucknow, Kalyan Singh, 87, rejoined the BJP, indicating that he was keen to get back into active politics.
          Questioned on Ayodhya by reporters, he challenged opposition parties to make clear their stand on the construction of a Ram temple at the disputed site in Ayodhya.
          The Central Bureau of Investigation filed an application in the CBI court here, seeking to summon Kalyan Singh to face trial for allegedly conspiring to demolish the Babri mosque.
          The special court is conducting the trial of those accused in the alleged conspiracy including senior BJP leaders L K Advani, Murli Manohar Joshi and Uma Bharti.
          For the record, the CBI inquired from the agency if Kalyan Singh no longer holds the constitutional post of governor.
          The CBI application may be taken up on Wednesday.
          Moving the application, the CBI pleaded that Kalyan Singh was charge-sheeted in 1993.
          It pleaded that the Supreme Court in its order of April 19, 2017 had said Singh could not be brought to trial because of the constitutional immunity granted to governors under Article 361 of the Constitution.
          The SC had, however, allowed the CBI to move for summoning the former chief minister as an accused as soon as he ceased to be a governor.
          All the accused are on bail in the case which is being heard on a day-to-day basis, going by the apex court's directions.
          The SC had in 2017 ordered the revival of the demolition case. This is separate from the case to decide the ownership of the disputed Ram Janmabhoomi-Babri Masjid site.
          At the BJP office, Kalyan Singh said the opposition parties should make clear their stand on Ayodhya.
          Ayodhya is a sacred pilgrim spot. Construction of a temple of Lord Ram is a matter of faith for crores of people. And Lord Ram himself is a symbol of faith for crores of people of the country, he said at a press conference.
          "I do not want to do any politics over this. But what I want is that all political parties should make clear their stand before the people -- whether they are in favour of the construction of a Ram temple or not," he said.
          After completing his five-year term in Rajasthan, Singh has officially returned to the party-fold as a primary member, rejoining in the presence of UP BJP chief Swatantra Dev Singh.
          Singh rejected the suggestion on aspiring to lead the party in Uttar Pradesh, telling reporters that the BJP state president and Chief Minister Yogi Adityanath were doing a good job.
          Kalyan Singh had resigned as Uttar Pradesh chief minister after the demolition of Babri Masjid on December 6, 1992.
          When asked whether he aspired to head the BJP in the state, Singh said on Monday, "The UP BJP chief is doing a very good job.
          "The UP chief minister is doing a very good job. Since the time Yogi Adityanath assumed office, the condition of villages, the poor and the farmers has improved qualitatively," he added.
          He also termed "satisfactory" the law and order situation in the state, saying that in the past two-and-half years of BJP rule, there has been not a single riot.
          Answering a question on the Samajwadi Party, the Bahujan Samaj Party and the Congress, he said he did not see them staging a comeback in the state.
          They have lost their support and the mandate. They first enter into an alliance and then break it. Any party which has lost the confidence of the people cannot resurrect itself," he said.
          Earlier, Singh was flanked by son Rajveer Singh, a Lok Sabha MP from Etah, and grandson Sandeep Singh, minister of state for finance in Uttar Pradesh, when he accepted the party membership.
          "My body is not feeling tired and the mind not feeling retired, he said.
          I consider politics as an empowered medium to serve the people. With the same feeling, I have decided to enter active politics. Till the time, I was the governor, I upheld the dignity of the post," he said.
          Asked if he planned to contest elections, the former chief minister replied in the negative.
          Questioned about the `morality' of returning to active politics after holding a constitutional post, he said, "What is the immorality in this?
          Till I was the Rajasthan governor, I upheld the dignity of the constitutional post. Whether it was the BJP government (earlier) and the Congress government now, I did not face any difficulty."
          He refused to draw any comparison between Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot of the Congress and Vasundhara Raje, the BJP leader who held that post earlier.
          Looking back at his tenure as Rajasthan governor, Singh said, "The work done by me in higher education was historic.
          Convocation programmes were not held since 1990. More than 32 lakh students had not got their degrees. The backlog was cleared and three generations came together to receive their degrees at the same time," he said.
          In Jaipur, former Union minister Kalraj Mishra was on Monday sworn in as the new Rajasthan governor. PTI COR SAB NAV SMI RCJ RAX
ASH
ASH
09092214
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:33 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.