ETV Bharat / bharat

पशु तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर किया हमला, एक जवान घायल

भारत बंग्लादेश सीमा पर बंग्लादेशी पशु तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस मामले पर एक अधिकारी ने कहा है कि वो इस मुद्दे को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के सामने उठाएंगे. जानें पूरा विवरण

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश के पशु तस्करों ने भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत यह सीमा रक्षक एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी अपने समकक्ष, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ इस मुद्दे को बांग्लादेश में उठाएंगे.

नाम न बताने की शर्त पर अधिकरी ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है. हम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे है. जिसका फायदा उठाकर वो लोग हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें बुधवार रात बांग्लादेश के 15 मवेशी तस्करों के एक समूह ने धारदार हथियार और देसी बम से बीएसएफ जवान अनीसुर रहमान पर बीपी नंबर 17/125 की सीमा के पास उत्तर 24 परगना में हमला कर दिया था. हमले के जवाब में रहमान ने तस्करों पर जवाबी हमला किया.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर अनोखा एक्शन, एक्टिंग से वार करेगी राज्य पुलिस, जानें कैसे

इस हमले में रहमान को अपना हाथ खोना पड़ा. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले भी कई बार सेना के अफसरों पर हमला हो चुका है. अधिकारी ने कहा, इस सीमा से मवेशियों की बेधड़क तस्करी होती है.

साल 2016 में लगाए गए एक अनुमान के अनुसार हर दिन कम से कम 3000 गायों की तस्करी पूरे भारत बांग्लादेश सीमा पर की जाती है. अनुमानित रूप से ये व्यापार 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है.

अधिकारियों का कहना है कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, अवैध व्यापार रोकने के लिए अहम उपाय किए गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मवेशियों की अवैध तस्करी रोकने में बड़ी कामयाबी पाई है.

साल 2014 में 1,01,751 मवेशी जब्त किए गए थे.

2015 में 1,53,602 मवेशियों को जब्त किया गया था.

2016 में 1,68,801 मवेशी जब्त किए थे.

2017 में लगभग 5.98 लाख मवेशियों को जब्त किया गया.

अधिकारियों का कहना है कि वे समय-समय पर इस मुद्दे को शीर्ष अधिकारियों के समझ उठाते रहे हैं. हालांकि ये अवैध व्यापार बेधड़क जारी है.

नई दिल्ली: बांग्लादेश के पशु तस्करों ने भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत यह सीमा रक्षक एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी अपने समकक्ष, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ इस मुद्दे को बांग्लादेश में उठाएंगे.

नाम न बताने की शर्त पर अधिकरी ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है. हम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे है. जिसका फायदा उठाकर वो लोग हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें बुधवार रात बांग्लादेश के 15 मवेशी तस्करों के एक समूह ने धारदार हथियार और देसी बम से बीएसएफ जवान अनीसुर रहमान पर बीपी नंबर 17/125 की सीमा के पास उत्तर 24 परगना में हमला कर दिया था. हमले के जवाब में रहमान ने तस्करों पर जवाबी हमला किया.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर अनोखा एक्शन, एक्टिंग से वार करेगी राज्य पुलिस, जानें कैसे

इस हमले में रहमान को अपना हाथ खोना पड़ा. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले भी कई बार सेना के अफसरों पर हमला हो चुका है. अधिकारी ने कहा, इस सीमा से मवेशियों की बेधड़क तस्करी होती है.

साल 2016 में लगाए गए एक अनुमान के अनुसार हर दिन कम से कम 3000 गायों की तस्करी पूरे भारत बांग्लादेश सीमा पर की जाती है. अनुमानित रूप से ये व्यापार 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है.

अधिकारियों का कहना है कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, अवैध व्यापार रोकने के लिए अहम उपाय किए गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मवेशियों की अवैध तस्करी रोकने में बड़ी कामयाबी पाई है.

साल 2014 में 1,01,751 मवेशी जब्त किए गए थे.

2015 में 1,53,602 मवेशियों को जब्त किया गया था.

2016 में 1,68,801 मवेशी जब्त किए थे.

2017 में लगभग 5.98 लाख मवेशियों को जब्त किया गया.

अधिकारियों का कहना है कि वे समय-समय पर इस मुद्दे को शीर्ष अधिकारियों के समझ उठाते रहे हैं. हालांकि ये अवैध व्यापार बेधड़क जारी है.
Intro:New Delhi: An organised attack on its jawans by cattle smugglers from Bangladesh has put the senior officials in Border Security Force (BSF) headquarter in New Delhi into tizzy.


Body:Sources in the BSF on Friday told ETV Bharat that senior officials of the border guarding agency will raise this issue with their counterpart, Border Guard Bangladesh, in Bangladesh.

"It's a major issue for us. As a policy, we don't use any lethal weapon against any infiltrators or smugglers, taking the advantage they try to attack us," said senior official in BSF on condition of anonymity.

On Wednesday night a group of 15 cattle smugglers from Bangladesh with sharp weapons and country made bombs attack Anisur Rahman, a BSF constable guarding the border near BP No 17/125 near Bangon at North 24 Paraganas. In the said incident Rahman countered the cattle smugglers with couratege but he lost his right hand.

This is, however, not the first time that such incident has happened. On earlier occassion also several such incidents took place.

"Cattle sllmuggling through this border seems unabated," said the official.

According to an estimate done in 2016, at least 3000 cows are smuggled across the India Bangladesh border every day. It is a trade that is estimated to be worth US$500 million.

However, ever since the BJP Government came to the power, authorities adopted sophisticated measures to bring down the illegal trade.

According to the official statistics 1,01,751 cattle heads were seized in 2014. In 2015 1,53,602 heads of cattle were seized. 1,68,801 cattle heads were seized in 2016. In 2017, around 50,98, 800 (approx) cafylenheads were seized by the BSF.


Conclusion:"We used to keep raising this issue at the higher official level meeting from time to time...but it continues unabated," the official said.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.