नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 के लिए मॉक टेस्ट की घोषणा की है. जिसके अनुसार, रविवार 29 नवंबर, 2020 को तीन सत्रों में कंप्यूटर-आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (CAT 2020) का आयोजन किया जाएगा. CAT का आयोजन आईआईएम के विभिन्न प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
जिन छात्रों ने 5 अगस्त से 23 सितंबर 2020 के बीच कैट 2020 के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - https://iimcat.ac.in/ से 29 नवंबर 2020 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CAT 2020 मॉक टेस्ट टेस्ट देशभर के 156 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा. छात्रों को उनकी वरीयता के क्रम में किसी भी छह शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा.
CAT 2020 स्कोरकार्ड को कैट की वेबसाइट - https://iimcat.ac.in पर देखा जा सकेगा. वहीं, छात्रों को इसकी सूचना एसएमएस द्वारा भी मिलेगी. अधिसूचना में बताया गया कि मॉक टेस्ट का परिणाम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा.
CAT 2020 स्कोर कार्ड 31 दिसंबर, 2021 तक मान्य होगा और आधिकारिक वेबसाइट पर इसे एक्सेस किया जा सकता है.
अधिसूचना का लिंक
https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/756/ASM/WebPortal/17/PDF/CAT_Advertisements_20201.pdf