भुवनेश्वरः नयागढ़ जिले के रणपुर ब्लॉक में पड़ने वाली खंडपाड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम स्तर के कार्यकर्ता समेत कईं लोगों को कथित तौर पर नोट बांटने के आरोप में पकड़ा और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
ग्रामीणों ने सोमवार देर शाम उन्हें मतदाताओं को नकदी वितरित करते हुए पकड़ा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने उन्हें रात भर एक पेड़ से बांधे रखा.
पढ़ेंः कांग्रेस नेता ने भाजपा को वोट देने की कर दी अपील....!
घटना तीसरे चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले की है. यहां गांव वालों ने कुछ ग्रामीण स्तर के एक कार्यकर्ता को अन्य लोगों के साथ वोटरों को प्रभावित करने के लिए नोट बांटते हुए पकड़ा है. ग्रामिणों ने पकड़े लोगों को रात-भर पेड़ से बांधकर रखा.
पढ़ें: यूपी के बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात की जेल में शिफ्ट करने का आदेश
नोट बांटने वाले लोगों के पास से बिजू जनता दल (बीजद) का एक पोस्टर भी बरामद किया है. बाद में गांव वालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. ग्रामीणों ने उनसे बीजद (बीजू जनता दल) का पोस्टर जब्त किया और आगे की सूचना पुलिस को दी.