नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में नर्सों के साथ अभद्रता मामले में यूपी सरकार ने आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही में राज्य सरकार ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि तबलीगी जमात में उपस्थित लोगों के इलाज के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात नहीं किया जाएगा.
सीएम योगी ने इन सब पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया हैं. सीएम ने कहा कि ये न कानून को मानेंगे, न व्यवस्था को मानेंगे. ये मानवता के दुश्मन हैं, जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है. वह जघन्य अपराध है. इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जा रहा है. हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं.
आपकों बता दें गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में आइसोलेट किए गए तबलीगी जमात के लोगों ने नर्सों से दुर्व्यवहार किया था. इस मामले में जब उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया और रात को एडीएम सिटी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे तो उन लोगों पर लग रहे आरोप सही पाए गए.
लॉकडाउन : योगी बोले- पुलिसकर्मियों पर हमला करने पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई
जिसके बाद धारा 354 और अन्य धाराओं में उन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं उन लोगों को रात में ही आरकेजीआईटी संस्थान के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया.