नई दिल्ली: सीबीआई ने 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी पर जालसाजी का मामला दर्ज किया है. उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने गलत दस्तावेज के आधार पर यूपीएससी की परीक्षा दी थी.
प्राथमिक सूचना के अनुसार नवनीत कुमार ने अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जो प्रमाण पत्र सौंपे थे, वे सही नहीं पाए गए. उन्होंने अलग पहचान बनाकर परीक्षा दी थी.
नवनीत कुमार जिरपर राजेश कुमार शर्मा होने का शक है 2007 में सीविल सेवा परीक्षा देने के लिए अयोग्य हो गए लिहाजा उन्होंने दूसरे के पहचान पत्र पर परीक्षा दी.
ऐजंसी ने कहा कि नवनीत कुमार का जन्म जून 15, 1980 को हुआ था. उन्होंने 1996 में हाईस्कूल, 2003 में इंटमाडिएट और 2008 में स्नातक की परीक्षा पास की थी.
वहीं ऐजंसी ने आरोप लगाया है कि शर्मा ने 1991 में 10वीं और 1993 में 12वीं की परीक्षा CBSE बोर्ड से बिहार के बेतिया में पास की थी.