ETV Bharat / bharat

जनता के सामने आ रही कांग्रेस परिवार की कहानी : रविशंकर प्रसाद - कांग्रेस परिवार की कहानी

राफेल मामले पर निर्णय के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इस क्रम में शनिवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस परिवार के भ्रष्टाचार की कहानी धीरे-धीरे जनता के सामने आ रही है. इस परिवार ने मात्र 50 लाख रुपये में नेशनल हेराल्ड की लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सम्पत्ति का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है.

प्रेस कांफ्रेंस करते रविशंकर प्रसाद
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 6:42 PM IST

नई दिल्ली : राफेल निर्णय के बाद भाजपा कार्यकर्ता देशभर में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं और उनसे मांग कर रहे हैं कि वह पीएम मोदी से माफी मांगें. इसी कड़ी में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर धावा बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार के भ्रष्टाचार की कहानी धीरे-दीरे जनता के सामने आ रही है. परिवार और व्यापार एक साथ चल रहा है और इसे राजनीति का रंग दे दिया जाता है.

केंद्रीय कानून मंत्री ने नई दिल्ली में इनकम टैक्स के आये एक फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि नेहरू जी ने एक अखबार शुरू किया था, जिसका नाम नेशनल हेराल्ड था, जो 2008 में बंद हो गया, लेकिन इस पर कांग्रेस परिवार और पार्टी की बड़ी कृपा रही है. यही वजह थी कि नेशनल हेराल्ड के नाम पर मुबंई, दिल्ली चड़ीगढ़ आदि जगहों पर जमीनें दी गयीं.

मीडिया से बात करते रविशंकर प्रसाद.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस द्वारा 90 करोड़ रुपये नेशनल हेराल्ड चलाने वाली कम्पनी एसोसिएट जर्नल लिमिटेड को दिये गये. अखबार बंद हो गया था, लेकिन इस कम्पनी को दी गयी सरकारी सम्पत्ति लगभग 2,000 करोड़ रुपये से भी अधिक थी. अब व्यापार यहां से निकलता है.

उन्होंने कहा, '2010 में एक कम्पनी बनायी गयी, जिसका नाम यंग इंडिया लिमिटेड था, इसमें सोनिया, राहुल, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा के शेयर थे.'

कानून मंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार में नहीं, पिछली सरकार (मनमोहन सिंह का कार्यकाल) में कांग्रेस ने कहा कि वे देश के नौजवानों को लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में शिक्षित करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें टैक्स में छूट दी जाए.'

पढ़ें : राफेल मामले पर बीजेपी का हल्ला बोल - माफी मांगें राहुल गांधी

रविशंकर प्रसाद ने कहा, '2008 में जब नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन बंद हो गया, तब कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपये यंग इंडिया कम्पनी को दे दिये. इससे मात्र 50 लाख रुपये में पूरे एसोसिएट जर्नल का नियंत्रण कांग्रेस परिवार के पास आ गया. इसमें 76 फीसदी हिस्सा माता-पुत्र के पास, शेष मोती लाल बोरा और अन्य कांग्रेस के करीबियों को दे दिया गया.'

कानून मंत्री ने कहा कि राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ही इनकी याचिका खारिज कर दी थी, उसके बाद चुनाव में देश की जनता ने इन्हें खारिज कर दिया. फिर सुप्रीम कोर्ट में इनके द्वारा दायर की गयी पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी गयी.

नई दिल्ली : राफेल निर्णय के बाद भाजपा कार्यकर्ता देशभर में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं और उनसे मांग कर रहे हैं कि वह पीएम मोदी से माफी मांगें. इसी कड़ी में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर धावा बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार के भ्रष्टाचार की कहानी धीरे-दीरे जनता के सामने आ रही है. परिवार और व्यापार एक साथ चल रहा है और इसे राजनीति का रंग दे दिया जाता है.

केंद्रीय कानून मंत्री ने नई दिल्ली में इनकम टैक्स के आये एक फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि नेहरू जी ने एक अखबार शुरू किया था, जिसका नाम नेशनल हेराल्ड था, जो 2008 में बंद हो गया, लेकिन इस पर कांग्रेस परिवार और पार्टी की बड़ी कृपा रही है. यही वजह थी कि नेशनल हेराल्ड के नाम पर मुबंई, दिल्ली चड़ीगढ़ आदि जगहों पर जमीनें दी गयीं.

मीडिया से बात करते रविशंकर प्रसाद.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस द्वारा 90 करोड़ रुपये नेशनल हेराल्ड चलाने वाली कम्पनी एसोसिएट जर्नल लिमिटेड को दिये गये. अखबार बंद हो गया था, लेकिन इस कम्पनी को दी गयी सरकारी सम्पत्ति लगभग 2,000 करोड़ रुपये से भी अधिक थी. अब व्यापार यहां से निकलता है.

उन्होंने कहा, '2010 में एक कम्पनी बनायी गयी, जिसका नाम यंग इंडिया लिमिटेड था, इसमें सोनिया, राहुल, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा के शेयर थे.'

कानून मंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार में नहीं, पिछली सरकार (मनमोहन सिंह का कार्यकाल) में कांग्रेस ने कहा कि वे देश के नौजवानों को लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में शिक्षित करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें टैक्स में छूट दी जाए.'

पढ़ें : राफेल मामले पर बीजेपी का हल्ला बोल - माफी मांगें राहुल गांधी

रविशंकर प्रसाद ने कहा, '2008 में जब नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन बंद हो गया, तब कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपये यंग इंडिया कम्पनी को दे दिये. इससे मात्र 50 लाख रुपये में पूरे एसोसिएट जर्नल का नियंत्रण कांग्रेस परिवार के पास आ गया. इसमें 76 फीसदी हिस्सा माता-पुत्र के पास, शेष मोती लाल बोरा और अन्य कांग्रेस के करीबियों को दे दिया गया.'

कानून मंत्री ने कहा कि राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ही इनकी याचिका खारिज कर दी थी, उसके बाद चुनाव में देश की जनता ने इन्हें खारिज कर दिया. फिर सुप्रीम कोर्ट में इनके द्वारा दायर की गयी पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी गयी.

Intro: भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस के परिवार यानी गांधी परिवार पर हमला बोला है भाजपा का कहना है कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस ने सिर्फ झूठ ही नहीं बोला बल्कि सच्चाई छुपाई गई देश के कानून मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज भी कांग्रेस की कहानी सामने आती रहती है फैमिली और व्यापार दोनों साथ साथ चलते हैं और ऊपर से उसमें राजनीतिक तड़का भी लगाया जाता है उन्होंने शुक्रवार को आए आईटी ट्रिब्यूनल के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि नेहरू जी ने एक अखबार शुरू किया जिसका नाम है नेशनल हेराल्ड इस कंपनी को 90 करोड़ का लोन दिया गया था 2010 में एक कंपनी बनी जिसका नाम था यंग इंडिया लिमिटेड में सोनिया जी राहुल और थे और ₹900000000 ट्रांसफर कर दिया गया मात्र ₹5000000 में 76% शेयर और बाकी सारी प्रॉपर्टी यंग इंडिया के नाम पर की गई


Body: कानून मंत्री ने गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा यंग इंडिया कंपनी ने यह कहकर कि वह देश के युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों में ट्रेंड करना चाहते हैं इसलिए उन्हें टैक्स से छूट दी जाए और साथ ही ₹900000000 या मीडिया को ट्रांसफर कर दिया जाए जबकि नेशनल हेराल्ड को जो जमीन मिली थी वह अखबार चलाने के लिए मिली थी लेकिन वहां से किराया वसूला जा रहा था उन्होंने कहा कि ट्रिब्यूनल में यह सारी बातें निश्चित तौर पर बताई गई हैं इस 100 करोड़ की देनदारी का इनमे से कुछ तथ्य मैं आपके सामने रख रहा हूं उन्होंने कहा कि इस ट्रिब्यूनल की रिपोर्ट में 123 में कहा गया है कि इसमें झूठ ही नहीं बोला गया बल्कि सच्चाई को भी छुपाया गया कानून मंत्री ने गांधी परिवार से सवाल किया कि यह कौन सा मॉडल है उन्होंने कहा कि हमें लगा था कि वाड्रा मॉडल ऑफ डेवलपमेंट के बाद कोई मॉडल सामने नहीं आएगा लेकिन यह परिवार मॉडल एक बार फिर से लोगों के सामने हैं


Conclusion:कानून मंत्री ने सीधे तौर पर कहा कि सोनिया जी और राहुल कृपया भ्रष्टाचार की बातें करना बंद कर दें 50000 में दो हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक फैमिली मॉडल आफ डेवलपमेंट के थ्रू बने यह परिवार भाजपा बर भ्रष्टाचार की उंगली उठाने चली थी उन्होंने कहा कि गांधी परिवार में सच्चाई छुपाई तथ्यों को जाहिर नहीं किया एक चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर दो हजार करोड़ की संपत्ति के बारे बारे न्यारे की है
ईटीवी के सवाल पर कि कांग्रेस रफाल मामले में जेपीसी की मांग पर अड़ी हुई है उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है हर किसी को मांग करने का हक है भले ही वह बेशर्म मांग क्यों ना हो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.