ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में बस खाई में गिरी, पांच की मौत , 30 घायल - रायगढ़ में सड़क हादसा

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 लोग घायल हो गये. जानें पूरा विवरण...

सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 6:43 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब मुंबई-पुणे मार्ग पर बोरघाट में एक बस खाई में जा गिरी. हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 30 लोग घायल हो गये.

मृतकों में एक चार वर्षीय मासूम, एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस कराड से मुंबई जा रही थी और एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना में बस का चालक नाले में जा गिरा.

रायगढ़ में सड़क हादसा

घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से निकाला.

ये भी पढ़ें : मुंबई के डांस बार पर छापा, 14 ग्राहकों सहित 22 गिरफ्तार

घायलों को उपचार के लिए खोपोली के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है.

मुंबई : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब मुंबई-पुणे मार्ग पर बोरघाट में एक बस खाई में जा गिरी. हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 30 लोग घायल हो गये.

मृतकों में एक चार वर्षीय मासूम, एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस कराड से मुंबई जा रही थी और एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना में बस का चालक नाले में जा गिरा.

रायगढ़ में सड़क हादसा

घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से निकाला.

ये भी पढ़ें : मुंबई के डांस बार पर छापा, 14 ग्राहकों सहित 22 गिरफ्तार

घायलों को उपचार के लिए खोपोली के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है.

Intro:रायगड ब्रेकिंग

रायगड - मुबंई पुणे मार्गावर बोरघाटात बसला अपघात, 4 ठार.

कराड ते मुबंई खाजगी बसच्या चालकाचा ताबा सुटल्याने बस दरीत.

बोरघाटात गारमाळ पॉईंट जवळ वळणावर पहाटे 5 वाजताची घटना

मृतांमध्ये २ वर्षाचा चिमुकला, एक युवती, एक पुरुष एक महिलेचा समावेश
जखमींचा नेमका आकडा समजू शकला नाही
जखमींवर खोपोली येथील सरकारी रुग्णालयात उपचार सुरू

देवदुत, महामार्ग पोलीस, खोपोली पोलीस, अपघात ग्रस्तांच्या मदती करीता टिम चे मदतकार्य सुरु.Body:रायगड ब्रेकिंगConclusion:रायगड ब्रेकिंग
Last Updated : Nov 4, 2019, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.