भुवनेश्वर : ओडिशा के बालेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलपुर के पास बने पुल से प्रवासी मजदूरों से भरी बस नीचे गिर गई. बस केरल से पश्चिम बंगाल जा रही थी. इस बीच बस का संतुलन गड़बड़ा गया और वाहन पलट गया.
बता दें, बस में 28 यात्री सवार थे, जिनमें से सात लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से पांच लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज जारी है.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लोगों की मदद की. प्रतीत होता है कि रिमूना तहसीलदार ने प्रवासियों को उनके क्षेत्रों में लाने की व्यवस्था की थी.