सिरोहीः जिले के अनादरा स्थित पोसिंदा गांव में रविवार शाम को भारी बारिश हुई. बारिश के वजह से गांव से लगी नदी उफान पर आ गई और कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान रपट पार कर रही करीब 30-35 भैंसें पानी के तेज बहाव में बह गईं.
वहीं, भैंसों के नदी में बहने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी उफान पर है और पानी का बहाव इतना तेज है कि इसमें कम से कम 30-35 भैंसें बहती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान पशुपालक जानवरों को बचाने के लिए इधर-उधर भागता नजर आया.
जानकारी के अनुसार जिले में रविवार को कई जगह बारिश हुई. रेवदर उपखण्ड के अनादरा और अन्य जगह पर मूसलाधार बारिश हुई. जिसके बाद नदी उफान पर आ गई. उधर शाम होने के चलते एक पशुपालक अपने भैंसों को चराने के बाद घर लौट रहा था. तभी करीब 35 भैंसें नदी में रपट को पार करने लगीं. पानी का वेग इतना ज्यादा था कि देखते ही देखते भैंसें नदी में बह गईं.
पढ़ेंः SPECIAL: कोरोना काल में भी खनक रहीं पाली की चूड़ियां, लोगों को मिल रहा रोजगार
पशुपालक और अन्य ग्रामीण चिल्लाते रहे पर किसी की भी नदी में उतरने की हिम्मत नहीं हो सकी. घटना में नदी के साथ पशुपालक अपनी भैसों के लिए भागता रहा. जानकारी में सामने आया कि रात एक नाले पर आकर सभी भैंसें रुक गईं. जिसके बाद सभी को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.