ETV Bharat / bharat

पुंछ में नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी में BSF जवान घायल

पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई है. यह जवान मेंढर सेक्टर के मनकोट क्षेत्र में अग्रिम चौकी में तैनात था, कि उसी समय उसके बाएं पैर में गोली लगी. पढ़ें विस्तार से.

bsf jawan injured in pak firing along loc in jk
पुंछ में नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी में बीएससफ जवान घायल
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:53 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षाबल (बीएससफ) का एक जवान घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह जवान मेंढर सेक्टर के मनकोट क्षेत्र में अग्रिम चौकी में तैनात था कि उसी समय नियंत्रण रेखा के पार से आई एक गोली उसके बाएं पैर में लगी.

अधिकारी ने कहा कि घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई गई है.

पढ़ें : J-K : पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम उल्लंघन, जवान शहीद

घटना के बाद दोनों ओर से कुछ समय तक गोलीबारी होती रही.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षाबल (बीएससफ) का एक जवान घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह जवान मेंढर सेक्टर के मनकोट क्षेत्र में अग्रिम चौकी में तैनात था कि उसी समय नियंत्रण रेखा के पार से आई एक गोली उसके बाएं पैर में लगी.

अधिकारी ने कहा कि घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई गई है.

पढ़ें : J-K : पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम उल्लंघन, जवान शहीद

घटना के बाद दोनों ओर से कुछ समय तक गोलीबारी होती रही.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL87
JK-FIRING
BSF jawan injured in Pak firing along LoC in JK's Poonch
         Jammu, Jan 1 (PTI) A Border Security Force jawan on Wednesday suffered a bullet injury in the firing by Pakistan army in Poonch district of Jammu and Kashmir, a police official said.
         The jawan was manning a forward post and was hit by a bullet in the left leg from across the border in Mankote area of Mendhar sector, the official said.
         He said the injured was shifted to hospital and his condition was stated to be stable.
         There was a brief exchange of fire between the two sides following the incident, the official said.
         PTI TAS
RAX
RAX
01012114
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.