ETV Bharat / bharat

BRO प्रमुख पांच दिन की लद्दाख यात्रा पर पहुंचे, रणनीतिक क्षेत्रों का लेंगे जायजा

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 10:04 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:33 AM IST

बीआरओ प्रमुख जनरल हरपाल सिंह पांच दिनों के लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वे सैन्य गतिविधियों की दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों का जायजा लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

जनरल हरपाल सिंह. सौ. @mansukhmandviya

जम्मूः बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह पांच दिनों की यात्रा पर लद्दाख पहुंचे. बीआरओ प्रमुख की यह यात्रा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताई जा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को मिला विशेष दर्जा इस महीने की शुरुआत में खत्म कर दिया है.

बीआरओ के प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह अपनी पांच दिवसीय यात्रा के लिए लद्दाख पहुंचे है. इस दौरान वे लद्दाख में प्रोजेक्ट हिमांक और विजयक के तहत बनाई गई विभिन्न रणनीतिक सड़कों का जायजा लेंगे.

प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीआरओ प्रमुख लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र का दौरा करने की संभावना है, जहां वह सैन्य टुकड़ियों के लिए महत्वपूर्ण सड़कों का जायजा लेंगे.

ऐसा माना जाता है कि लद्दाख सबसे रणनीतिक क्षेत्र है क्योंकि यह पाकिस्तान और चीन की साथ सीमा से लगा हुआ है.

प्रवक्ता ने कहा कि जनरल अपनी यात्रा के दौरान शीर्ष अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ सड़कों के विकास से संबधित अनेक मुद्दों पर बात करेंगे.

पढ़ेंः 501 रु में बापू से खरीदा था उपहार, आज भी सहेज रहा यह परिवार

प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीआरओ प्रमुख ने सुरक्षा बलों के परिचालन में आवश्कताओं की विस्तृत समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने परियाजनों को पूरा करने के लिए सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश प्रदेश बनाने के एलान किया है. लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.

केंद्र के इस फैसले से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात हैं. ऐसे में बीआरओ (बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह की यात्रा महत्वपूर्ण बताई जा रही है.

जम्मूः बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह पांच दिनों की यात्रा पर लद्दाख पहुंचे. बीआरओ प्रमुख की यह यात्रा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताई जा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को मिला विशेष दर्जा इस महीने की शुरुआत में खत्म कर दिया है.

बीआरओ के प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह अपनी पांच दिवसीय यात्रा के लिए लद्दाख पहुंचे है. इस दौरान वे लद्दाख में प्रोजेक्ट हिमांक और विजयक के तहत बनाई गई विभिन्न रणनीतिक सड़कों का जायजा लेंगे.

प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीआरओ प्रमुख लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र का दौरा करने की संभावना है, जहां वह सैन्य टुकड़ियों के लिए महत्वपूर्ण सड़कों का जायजा लेंगे.

ऐसा माना जाता है कि लद्दाख सबसे रणनीतिक क्षेत्र है क्योंकि यह पाकिस्तान और चीन की साथ सीमा से लगा हुआ है.

प्रवक्ता ने कहा कि जनरल अपनी यात्रा के दौरान शीर्ष अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ सड़कों के विकास से संबधित अनेक मुद्दों पर बात करेंगे.

पढ़ेंः 501 रु में बापू से खरीदा था उपहार, आज भी सहेज रहा यह परिवार

प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीआरओ प्रमुख ने सुरक्षा बलों के परिचालन में आवश्कताओं की विस्तृत समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने परियाजनों को पूरा करने के लिए सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश प्रदेश बनाने के एलान किया है. लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.

केंद्र के इस फैसले से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात हैं. ऐसे में बीआरओ (बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह की यात्रा महत्वपूर्ण बताई जा रही है.

ZCZC
PRI NAT NRG
.JAMMU NRG9
JK-DG-BRO
BRO DG reaches Ladakh on 5-day visit
         Jammu, Aug 25 (PTI) Border Road Organization (BRO) Director General Lt Gen Harpal Singh arrived in the Leh township of Ladakh on Sunday to take stock of construction activities of various strategic road networks that are vital to Army movement in the region.
         The BRO chief's visit to the strategically important region assumes significance as it came at a time when relations between India and Pakistan are under strain following the Centre's move to scrap special status to Jammu and Kashmir and its bifurcation into union territories of Jammu and Kashmir, and Ladakh early this month.
         A spokesperson of the BRO said Lt Gen Singh will take stock of all construction activities of various strategic road networks constructed and maintained under Project Himank and Vijayak in Ladakh sector during his five-day visit.
         He will visit the strategic and administratively critical roads that are vital for Army movement in the region, the official said.
         The spokesperson said the General is likely to visit the eastern sector of Ladakh where he will take stock of the development of roads vital for the movement of troops.
         Ladakh is the most strategic region as it borders the country with Pakistan and China.
         "During his visit, the General will also interact with the top Army brass and local administration to discuss various issues involved in the development of road connectivity which is required to meet the development of the region," the spokesman said.
         The DG BRO would also have a detailed review of the operational requirements of the defense forces and is likely to extend all assistance in completion of the projects, the spokesman said. PTI TAS
IJT
08251707
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.