विजयवाड़ा : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता वृंदा करात ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में मीडिया से बात की. उन्होंने महिलाओं द्वारा महिलाओं पर होने वाले हिंसक हमलों को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने यह भी कहा कि देश में अपराध की दरें लगातार बढ़ रही हैं और देश महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है.
वृंदा करात ने आगे कहा कि कुछ राज्यों में विधायकों और स्वामीजी के खिलाफ दुराचार के मामले दर्ज हैं. उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को अत्मनिर्भर बनाने के लिए कुछ नहीं किया. देश में महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं, बावजूद इसके कि वित्त मंत्रालय महिला के अधीन है.
पढ़ें-तीस हजारी में महिला पुलिस अधिकारी पर हमले की तुरंत जांच हो: महिला आयोग
उन्होंने सरकार से अपील की कि वह महिला आरक्षण बिल की ओर ध्यान दे. उन्होंने यह भी कहा कि माकपा महिलाओं को जागरूक करने, शिक्षित करने पर आधारित रैली करने जा रही है.