ETV Bharat / bharat

महिलाओं पर होने वाली हिंसा चिंताजनकः वृंदा करात - अपराध की दरें लगातार बढ़ रही

माकपा नेता वृंदा करात ने मीडिया से बातचीत के दौरान महिलाओं पर होने वाली हिंसा को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुछ नहीं किया. पढ़ें पूरी खबर...

वृंदा करात
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 9:03 PM IST

विजयवाड़ा : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता वृंदा करात ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में मीडिया से बात की. उन्होंने महिलाओं द्वारा महिलाओं पर होने वाले हिंसक हमलों को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने यह भी कहा कि देश में अपराध की दरें लगातार बढ़ रही हैं और देश महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है.

वृंदा करात ने आगे कहा कि कुछ राज्यों में विधायकों और स्वामीजी के खिलाफ दुराचार के मामले दर्ज हैं. उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को अत्मनिर्भर बनाने के लिए कुछ नहीं किया. देश में महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं, बावजूद इसके कि वित्त मंत्रालय महिला के अधीन है.

वृंदा करात ने कहा महिलाओं पर होने वाली हिंसा चिंताजनक

पढ़ें-तीस हजारी में महिला पुलिस अधिकारी पर हमले की तुरंत जांच हो: महिला आयोग

उन्होंने सरकार से अपील की कि वह महिला आरक्षण बिल की ओर ध्यान दे. उन्होंने यह भी कहा कि माकपा महिलाओं को जागरूक करने, शिक्षित करने पर आधारित रैली करने जा रही है.

विजयवाड़ा : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता वृंदा करात ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में मीडिया से बात की. उन्होंने महिलाओं द्वारा महिलाओं पर होने वाले हिंसक हमलों को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने यह भी कहा कि देश में अपराध की दरें लगातार बढ़ रही हैं और देश महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है.

वृंदा करात ने आगे कहा कि कुछ राज्यों में विधायकों और स्वामीजी के खिलाफ दुराचार के मामले दर्ज हैं. उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को अत्मनिर्भर बनाने के लिए कुछ नहीं किया. देश में महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं, बावजूद इसके कि वित्त मंत्रालय महिला के अधीन है.

वृंदा करात ने कहा महिलाओं पर होने वाली हिंसा चिंताजनक

पढ़ें-तीस हजारी में महिला पुलिस अधिकारी पर हमले की तुरंत जांच हो: महिला आयोग

उन्होंने सरकार से अपील की कि वह महिला आरक्षण बिल की ओर ध्यान दे. उन्होंने यह भी कहा कि माकपा महिलाओं को जागरूक करने, शिक्षित करने पर आधारित रैली करने जा रही है.

Intro:Body:





CPM polit bureau member BRUNDA KARATH  spoke to media today in vijayawada. She expressed her agony about women increasing violent attacks on women i.e, 38 thousand cases more cases filed against women. She also said that crime rate in india has been increasing and the country seems no more safer  to the women.  

She furhter said that in some states, rape cases have been registered against MLAs and Swamiji. She criticised The government that it is not taking any action for self independence  of women. Women are not economically developed in the country despite finance minstry is under women. 

 Calling  off  The National Rural Employment Scheme (NRGES) made  60% labour  to loose their works. She requeste the government to focus on women reservation bill. She said that CPM is going to conduct rallys based on educating, awakening women. 


Conclusion:
Last Updated : Nov 8, 2019, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.